सरकार ने नहीं बढ़ाई एटीएम निकासी की सीमा, एक दिन में निकाल पाएंगे सिर्फ 2,500 रुपए

केंद्र सरकार ने रोजाना एटीएम से पैसे निकाले जाने की सीमा में इजाफा नहीं किया है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 15 Nov 2016 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 15 Nov 2016 11:23 PM (IST)
सरकार ने नहीं बढ़ाई एटीएम निकासी की सीमा, एक दिन में निकाल पाएंगे सिर्फ 2,500 रुपए

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रोजाना एटीएम से पैसे निकाले जाने की सीमा में इजाफा नहीं किया है। आपको बता दें कि नोटबंदी के चलते 500 और 2000 रुपए के नए नोटों के अनुरुप तैयार किए गईं एटीएम मशीनों के मद्देनजर रोजाना निकासी की सीमा को 4000 रुपए किया जाना था। लेकिन सरकार ने एटीएम निकासी की सीमा को न बढ़ाने का फैसला किया है। मौजूदा समय में कोई भी व्यक्ति एक दिन में एटीएम के जरिए 2,500 रुपए ही निकाल सकता है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान 500 और 1000 रुपए के बड़े नोटों पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा कर दी थी।

अब सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर्स पहले की तरह प्रतिदिन एटीएम के इस्तेमाल से 2,500 रुपए की निकासी ही कर पाएगा। यह सीमा नोटबंदी मामले पर बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई समीक्षा बैठक के बाद तय की गई है। एक नोटिफिकेशन के जरिए बताया गया है कि बीते तीन माह से संचालित करंट अकाउंट खाते से भी हफ्ते में 50,000 रुपए से ज्यादा की निकासी नहीं की जा सकती है।

सरकार ने बीते 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के बड़े नोंटों (बाजार में वितरित करेंसी का 86 फीसदी हिस्सा) पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एटीएम से निकासी की सीमा 2,000 रुपए प्रतिदिन तय कर दी थी। इस सीमा को 19 नवंबर 2016 से बढ़ाकर 4,000 रुपए प्रतिदिन किया जाना था। आपको बता दें कि एटीएम निकासी की सीमा में हाल ही में इजाफा कर 2,500 प्रतिदिन कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी