एयर इंडिया को नुकसान की भरपाई करेगी बोइंग

नई दिल्ली। [जागरण ब्यूरो]। बैटरी समस्या के समाधान के बाद जापान में गुरुवार से फिर उड़ान भरने वाले ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानें भारत में भी जल्द शुरू होने की संभावना है। इस बीच, सरकार ने कहा है कि तीन महीने तक ड्रीमलाइनर की उड़ानें न होने से एयर इंडिया को हुए नुकसान की भरपाई करने को बोइंग तैयार है।

By Edited By: Publish:Thu, 02 May 2013 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
एयर इंडिया को नुकसान की भरपाई करेगी बोइंग

नई दिल्ली। [जागरण ब्यूरो]। बैटरी समस्या के समाधान के बाद जापान में गुरुवार से फिर उड़ान भरने वाले ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानें भारत में भी जल्द शुरू होने की संभावना है। इस बीच, सरकार ने कहा है कि तीन महीने तक ड्रीमलाइनर की उड़ानें न होने से एयर इंडिया को हुए नुकसान की भरपाई करने को बोइंग तैयार है।

राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में नागरिक विमानन राज्य मंत्री केसी वेणुगोपाल ने बताया कि बोइंग मुआवजा देने को तैयार है। यह एयर इंडिया और बोइंग के बीच हुए बी-787 ड्रीमलाइनर विमानों के सौदे के अनुसार होगा। सौदे में इस बात का जिक्र है कि एयर इंडिया को सौंपे जाने के बाद ड्रीमलाइनर में आने वाली किसी खराबी के लिए बोइंग जिम्मेदार नहीं होगी। मगर यह सभी विमानों को एक साथ खड़ा किए जाने की स्थिति में लागू नहीं होगा। जैसा कि जापान और भारत सहित पूरी दुनिया में हुआ है। लिथियम-आयन बैटरियों में खराबी सामने आने के बाद भारत में ड्रीमलाइनरों को मध्य जनवरी में ही खड़ा कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी