एयरटेल ने इंटरनेट कॉल टैरिफ में बढ़ोतरी वापस ली

भारती एयरटेल ने कहा है कि स्काइप और वाइबर जैसी इंटरनेट सेवाओं के जरिए वॉयस कॉल के लिए प्रस्तावित अलग शुल्क पैकेज फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा।

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Mon, 29 Dec 2014 02:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Dec 2014 02:21 PM (IST)
एयरटेल ने इंटरनेट कॉल टैरिफ में बढ़ोतरी वापस ली

बेंगलुरु। भारती एयरटेल ने कहा है कि स्काइप और वाइबर जैसी इंटरनेट सेवाओं के जरिए वॉयस कॉल के लिए प्रस्तावित अलग शुल्क पैकेज फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा।

सोमवार को कंपनी की तरफ से कहा गया, 'टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ऑफर की जा रही वीओआईपी (इंटरनेट के जरिए वॉयस कॉल) और अन्य सेवाओं से संबंधित मामलों पर ट्राई की तरफ से शीघ्र परामर्श पत्र जारी करने की खबर के बाद हमने वीओआइपी पैक की प्रस्तावित लांचिंग फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है।

हाल ही में एयरटेल ने जब वीओआइपी कॉल्स के लिए अलग से शुल्क वसूलने की घोषणा की थी तो इसकी काफी आलोचना हुई थी। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इसकी समीक्षा करने का आश्वासन दिया था।

पिछले हफ्ते एयरटेल ने अपने नेटवर्क पर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के चार्ज बढ़ाए थे। इसमें पहले के 3जी डेटा टैरिफ प्लान की तुलना में चार गुना तक अधिक टैरिफ कर दिया गया है। माना जा रहा है कि एयरटेल का यह कदम नेट न्यूट्रिलिटी के खिलाफ है। हालांकि एयरटेल ने इस कदम को सही बताया था।

कंपनी ने अब कहा है कि उसे उम्मीद है कि परामर्श प्रक्रिया के दौरान सेक्टर से जुड़े सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला किया जाएगा।

पढ़ेंः एयरटेल से इंटरनेट काल हुई महंगी

chat bot
आपका साथी