Barbeque Nation के शेयर में हुई शुरुआती गिरावट की भरपाई, डेब्यू ट्रेड में 18 फीसद की बढ़त पाकर हुआ बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 2.03 फीसद के डिस्काउंट के साथ 489.85 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद इसमें तेजी आई और यह 20 फीसद या 97.95 रुपये की तेजी के साथ 587.80 रुपये पर बंद हुआ।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 07:11 PM (IST)
Barbeque Nation के शेयर में हुई शुरुआती गिरावट की भरपाई, डेब्यू ट्रेड में 18 फीसद की बढ़त पाकर हुआ बंद
बार्बिक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी ( Barbeque Nation Hospitality )

नई दिल्ली, पीटीआइ। बार्बिक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी (Barbeque Nation Hospitality) के शेयर बुधवार को अपनी 500 रुपये की इश्यू प्राइस की तुलना में 2 फीसद डिस्काउंट पर सूचीबद्ध हुआ, लेकिन बाद में शेयर में तेजी आई और यह 18 फीसद की उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बार्बिक्यू नेशन का शेयर अपनी इश्यू प्राइस से 1.6 फीसद के डिस्काउंट के साथ 492 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। इसके बाद जैसे-जैसे सत्र बीतता गया, शेयर में तेजी आती गई और शेयर में अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर बुधवार को 20 फीसद या 98.40 रुपये की तेजी के साथ 590.40 रुपये पर बंद हुआ। 

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 2.03 फीसद के डिस्काउंट के साथ  489.85 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद इसमें तेजी आई और यह 20 फीसद या 97.95 रुपये की तेजी के साथ 587.80 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडेड वॉल्यूम की बात करें, तो बुधवार को कंपनी के बीएसई पर 8.98 लाख शेयर ट्रेड हुए और एनएसई पर 54.27 लाख शेयर ट्रेड हुए।

बार्बिक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर  2,216.53 करोड़ रुपये पर था। रेस्टोरेंट चेन बार्बिक्यू नेशन (Barbeque Nation) का आईपीओ (IPO) 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 498-500 रुपए रखा था। कंपनी का आईपीओ 5.98 गुणा सब्सक्राइब किया गया था।

बता दें कि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की कंपनी एल्केम कैपिटल और निजी इक्विटी फर्म सीएक्स पार्टनर्स ने भी निवेश किया है। बार्बिक्यू नेशन की स्थापना साल 2006 में हुई थी। कंपनी ने अपना पहला रेस्त्रां साल 2008 में खोला था। वर्तमान में कंपनी भारत में 138, यूएई में 5, मलेशिया में एक और ओमान में एक आउलेट का संचालन करती है। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का कुल परिचालन राजस्व 850.8 करोड़ रुपये का था। 

chat bot
आपका साथी