Akshaya Tritiya 2019: Paytm के जरिए सोना खरीदने पर होगा बड़ा फायदा, कैशबैक भी मिलेगा

अगर आप पेटीएम के जरिए 24 कैरेट सोने की खरीद करते हैं तो आपको 1500 रुपये के मूल्य का अतिरिक्त सोना मिल सकता है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 02:27 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 02:28 PM (IST)
Akshaya Tritiya 2019: Paytm के जरिए सोना खरीदने पर होगा बड़ा फायदा, कैशबैक भी मिलेगा
Akshaya Tritiya 2019: Paytm के जरिए सोना खरीदने पर होगा बड़ा फायदा, कैशबैक भी मिलेगा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अक्षय तृतीया पर Paytm गोल्ड खरीदारों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। पेटीएम के माध्यम से सोना खरीदने पर आप बढ़िया कैशबैक/गोल्डबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, पेटीएम के जरिए सोने की खरीद पर कैशबैक ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ नियम एवं शर्तों को पूरा करना होगा। अगर आप भी Paytm के जरिए सोना खरीदकर इस फायदे को उठाना चाहते हैं तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है ऑफर?

अगर आप पेटीएम के जरिए 24 कैरेट सोने की खरीद करते हैं तो आपको 1500 रुपये के मूल्य का अतिरिक्त सोना मिल सकता है। इसके अलावा आप 10 ग्राम गोल्ड क्वाइन के मेकिंग चार्ज पर 50 फीसद तक का कैशबैक भी पा सकते हैं।

पेटीएम से सोने की खरीद पर आपको इन नियम व शर्तों को करना होगा पूरा:

पेटीएम गोल्ड की खरीद के दौरान AT2019 कोड का इस्तेमाल कर आप 1500 रुपये मूल्य तक का अतिरिक्त सोना प्राप्त कर सकते हैं। हर योग्य यूजर को एक फीसद अतिरिक्त सोना जीतने का मौका मिलेगा। मैक्सिमम गोल्ड बैक 1500 रुपये का होगा। आप 300 रुपये की न्यूनतम वैल्यू के सोने का ऑर्डर कर सकते हैं। यह प्रोमोकोड 7 मई 2019 तक की मान्य है। आपको इस प्रोमोकोड का इस्तेमाल पेंमेंट करने से पहले करना होगा। यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए है।

कैशबैक ऑफर का कैसे उठाएं फायदा?

10 ग्राम गोल्ड क्वाइन की मेकिंग चार्ज पर 50 फीसद तक का कैशबैक प्राप्त करने के लिए आपको REDEEM50 का इस्तेमाल करना होगा। 1,2 और 5 ग्राम के गोल्ड क्वाइन के मेकिंग चार्ज पर 25 फीसद का कैशबैक पाने के लिए आपको REDEEM25 का इस्तेमाल करना होगा। पेमेंट से पहले आपको इस कोड का इस्तेमाल करना होगा यह प्रोमोकोड 7 मई 2019 तक मान्य है। यह ऑफर सिर्फ MMTC और PAMP पर ही लागू है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी