Aditya Birla Sun Life AMC: इस प्रक्रिया से चेक करें शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस, जानें क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Aditya Birla Sun Life AMC आदित्य बिड़ला सन लाइफ के 2768 करोड़ रुपये के initial public offering (IPO) को 5.25 गुना तक सब्सक्राइब किया गया। आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर शेयर अलॉटमेंट की स्थिति जान सकते हैं।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:56 AM (IST)
Aditya Birla Sun Life AMC: इस प्रक्रिया से चेक करें शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस, जानें क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के शेयर आवंटन को 6 अक्टूबर यानि की बुधवार के दिन अंतिम रूप दिया गया।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के शेयर आवंटन को 6 अक्टूबर यानि की बुधवार के दिन अंतिम रूप दिया गया। आदित्य बिड़ला सन लाइफ के 2,768 करोड़ रुपये के initial public offering (IPO) को 5.25 गुना तक सब्सक्राइब किया गया। जिसमें कुल 2.78 करोड़ के कुल इश्यू साइज के मुकाबले लगभग 14.60 करोड़ शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का IPO पूरी तरह से दो प्रमोटरों, आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट्स द्वारा बिक्री के लिए एक प्रस्ताव (ओएफएस) था। शेयरों को 695 से 712 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पेश किया गया था। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर 11 अक्टूबर को अपना डेब्यू कर सकते हैं। कंपनी का IPO 29 सितंबर के दिन खुला था। आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके, शेयर अलॉटमेंट की स्थिति जान सकते हैं। आइए जानते हैं, पूरी प्रक्रिया के बारे में।

कैसे चेक कर सकते हैं शेयर अलॉटमेंट

शेयरों का अलॉटमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx पर जाना होगा। इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेनू में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड का चयन करना होगा। इसके बाद आपको आवेदन संख्या, डीपीआईडी या क्लाइंट आईडी या पैन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

BSE की वेबसाइट द्वारा

आप BSE की वेबसाइट द्वारा भी शेयर अलॉटमेंट को चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना होगा। इसके बाद इश्यू टाइप में इन्क्वाइरी के ऑप्शन को चुनना होगा। फिर आपको ड्रॉप-डाउन सूची से आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड का चयन करना होगा। इसके बाद आपको अपना अप्लीकेशन नंबर इंटर करना होगा। फिर आपको अपना पैन नंबर दर्ज करके, सर्च के ऑप्शन को क्लिक करना है।

chat bot
आपका साथी