इन पांच परिस्थितियों में ले पर्सनल लोन, मुश्किल काम हो जाएंगे आसान

इन पांच परिस्थितियों में लिया गया पर्सनल लोन आपके कई काम बना सकता है।

By Pramod Kumar Edited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 03:15 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 07:45 AM (IST)
इन पांच परिस्थितियों में ले पर्सनल लोन, मुश्किल काम हो जाएंगे आसान
इन पांच परिस्थितियों में ले पर्सनल लोन, मुश्किल काम हो जाएंगे आसान

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पर्सनल लोन आपकी कई वित्तीय मुश्किलों का हल कर सकता है। इसे लेने के लिए अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती है और यह आसानी से मिल जाता है। पर्सनल लोन से पहले यह जरूर देख लें कि उसका इंट्रेस्ट रेट क्या है। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आप इसे समय से चुका पाएंगे या नहीं। इस बात का ध्यान रखें कि आप हर छोटे से काम के लिए पर्सनल लोन ना लें। आइये जानते हैं कि किन परिस्थितियों में पर्सनल लोन लेना चाहिए।

घर की मरम्मत के लिए

कई बार घर की मरम्मत करवाने के लिए पैसों की जरूरत होती है। इसके लिए कई लोग होम लोन लेते हैं। घर की मरम्मत करवाने के लिए होम लोन लेना ठीक नहीं होता है। होम लोन लेना काफी मुश्किल काम होता है। इसलिए अगर बहुत पैसों की जरूरत हो तभी होम लोन लें नहीं तो पर्सनल लोन लेकर इस काम को किया जा सकता है। इसका फायदा यह भी होगा कि पर्सनल लोन पर टैक्स बेनेफिट मिलता है। साथ ही यह आसानी से मिल जाता है।

शादी के लिए

हमारे देश में शादियों पर बहुत खर्च किया जाता है। इसमें लोगों की बचत का एक बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता है। लोग इसके लिए लंबे समय से तैयारी करते हैं, लेकिन कई बार ऐन मौके पर और पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे मौके पर पर्सनल लोन आपकी मदद कर सकता है। यह आपके रुके हुए काम को तो पूरा करेगा ही साथ ही शादी जैसे मौके को और खास बना देगा। अपना काम निकलने के बाद आप इस लोन को चुका सकते हैं।

मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए

कई ऐसे मेडिकल ट्रीटमेंट होते हैं जो हेल्थ इंश्योरेंस में कवर नहीं होते हैं। इनके लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसका उदाहरण लेजर आई सर्जरी हो सकता है। यह हेल्थ इंश्योरेंस में कवर नहीं होता है, लेकिन अगर आप यह करवाना चाहते हैं तो पर्सनल लोन ले सकते हैं। ताकि आपको अपने हेल्थकेयर के साथ कम्प्रोमाइज करना न पड़े।

स्टडी फीस के लिए

हायर एजुकेशन लोन के लिए कई शर्तों को पूरा करना पड़ता है। इनमें से कुछ शर्तें काफी कड़ी होती है। अगर आप इन शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और आपको लोन की जरूरत है तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह आपकी काफी मदद कर सकता है।

क्रेडिट हिस्ट्री तैयार करने के लिए

अगर आप भविष्य में बड़ा लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपकी क्रेडिट हिस्ट्री देखी जाएगी। दरअसल, लोन देने वाली कंपनियां यह देखना चाहती हैं कि आपने पहले कोई लोन लिया है और अनुशासित तरीके से उसे चुकाने में सक्षम हैं। इसलिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री देखी जाएगी। यदि आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो आपकी लोन ऐप्लीकेशन शुरू में ही रिजेक्ट हो सकती है। इसलिए आप ऐसा पर्सनल लोन लेकर क्रेडिट हिस्ट्री को बेहतर कर सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी