केवल पेमेंट और फंड ट्रांस्फर नहीं, पेमेंट बैंक से हो सकते हैं ये 8 बड़े काम भी

जानिए पेमेंट बैंक से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 05:00 PM (IST)
केवल पेमेंट और फंड ट्रांस्फर नहीं, पेमेंट बैंक से हो सकते हैं ये 8 बड़े काम भी
केवल पेमेंट और फंड ट्रांस्फर नहीं, पेमेंट बैंक से हो सकते हैं ये 8 बड़े काम भी

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से करीब 11 इकाईयों को पेमेंट बैंक के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है, जिसमें बड़े नाम मसलन रिलायंस इंडस्ट्री, आदित्य बिरला, टेक महिंद्रा, एयरटेल और वोडाफोन शामिल हैं। आज हम अपनी खबर के माध्यम से आपको पेमेंट बैंक से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात बताने की कोशिश करेंगे।

क्या होते है पेमेंट बैंक:
ये छोटे प्रकार के बैंक होते हैं, जो मुख्य रूप से मोबाइल फोन के माध्यम से ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाते हैं, इसमें सुविधाओं का लाभ लेने के लिए परंपरागत रुप से बैंक ब्रांच तक पहुंचने की जरूरत नहीं होती है।

पेमेंट बैंक क्या कर सकते हैं और क्या नहीं: लोन की पेशकश नहीं कर सकते हैं। आपके खाते में एक लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं और आम बैंकों के सेविंग खातों की ही तरह जमा राशि पर ब्याज का भुगतान कर सकते हैं। इसमें सिर्फ मोबाइल फोन के माध्यम से पैसे स्थानांतरित और भेजे जा सकते हैं। ये तमाम तरह की सेवाएं आपको उपलब्ध करवाते हैं जैसे कि आप इसके जरिए बिलों का भुगतान कर सकते हैं, बिना नकदी के कोई सामान खरीद सकते हैं और मोबाइल फोन के माध्यम से चैकलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। ये डेबिट और एटीएम कार्ड भी जारी कर सकते हैं जिन्हें आप सभी बैंकों की एटीएम मशीन में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सीधे तौर पर बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, बैंक से जोड़ने वाले इस गेटवे के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है। ये यात्रियों को विदेशी मुद्रा कार्ड प्रदान कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल डेबिट और एटीएम कार्ड के तौर पर पूरे भारत में कहीं भी किया जा सकता है। ये अन्य बैंकों की तुलना में कम शुल्क पर विदेशी मुद्रा सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। वे थर्ड पार्टी के लिए कार्ड स्वीकृति तंत्र (मैकेनिज्म) भी प्रदान कर सकते हैं जैसे कि 'ऐप्पल पे’।

chat bot
आपका साथी