नहर में डूबकर युवक की मौत

सीमावर्ती नेपाल के जीरो आरडी गाइड बांध निवासी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ टुन्ना का शव सोमवार की देर संध्या नेपाल पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से मुख्य पश्चिमी नहर से निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:18 PM (IST)
नहर में डूबकर युवक की मौत
नहर में डूबकर युवक की मौत

बगहा। सीमावर्ती नेपाल के जीरो आरडी गाइड बांध निवासी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ टुन्ना का शव सोमवार की देर संध्या नेपाल पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से मुख्य पश्चिमी नहर से निकाला। इस बावत त्रिवेणी चौकी इंचार्ज हरिद्वार धोबी ने बताया कि 13 सितंबर की शाम धर्मेंद्र शौच करने हेतु मुख्य पश्चिमी नहर के किनारे गया था। जहां पर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में गंडक बराज नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी गई। नहर को बंद कर शव की तलाश की गई। सोमवार की देर संध्या उसका शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नवल परासी भेज दिया गया है। मृतक 36 नंबर फाटक के समीप चाय नाश्ते की दुकान चलाता था।

chat bot
आपका साथी