महिलाओं ने उठाई आईबैंक की स्थापना की आवाज

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से नेत्रदान के लिए सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी।

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 12:58 AM (IST)
महिलाओं ने उठाई आईबैंक की स्थापना की आवाज

बेतिया। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से नेत्रदान के लिए सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली व अभियान में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति का साथ महिला संगठन इनरव्हील क्लब बेतिया, रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल एवं इंट्रेक्ट क्लब ने दिया। इस दौरान रैली के माध्यम से महिलाओं ने एक तरफ जहां नेत्रदान के प्रति आमलोगों को जागरूक होने का आह्वान किया वहीं दूसरी तरफ आई बैंक की स्थापना के लिए आवाज बुलंद की। महिलाओं ने कहा कि मरने के बाद भी आंख कई घंटों तक जीवित रहता है। उसमें कार्य करने की क्षमता बरकरार रहती है। यदि उक्त आंख को जरूरतमंद को दान कर दिया जाय तो उसे रोशनी प्राप्त हो सकती है। महिलाओं ने मरने के बाद आंख को जलाने के बजाय अंधे को रोशनी देने की अपील की। कहा कि नेत्रदान महादान है। इस दान में अपनी सहभागिता दर्ज करें, ताकि अंधे को आंख व जरूरतमंदों को रोशनी मुहैया करा सके । कहा-नॉर्थ बिहार में एक भी आई बैंक नहीं होने के कारण नेत्रदान में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके प्रति जागरूकता तथा आई बैंक की स्थापना को वक्ताओं ने आवश्यक बताया। रैली में मीना तोदी, आशा कायां, पूनम झुनझुनवाला, अंजू शुक्ला, रेणु पोद्वार, सुमन सिकारिया, शशि गोयनका, रंजना गोयल, आभा गोयल, मारूतिनंदन तिवारी, सुरेश सिंघानिया, प्रमोद सिंघानिया के अलावा रोटरी के सचिव गोविंद अग्रवाल नोट्रेडम स्कूल के प्राचार्य केएम मिश्र भी मौजूद रहे। वहीं रैली में नोट्रेडम, राधा दुलारी स्कूल की छात्राएं व एनसीसी कैडेट्सों ने भी अहम भूमिका निभाई। रैली शहीद स्मारक से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए सोआबाबू चौक पर पहुंच एक सभा में तब्दील हो गयी।

इनसेट

साठ लोगों ने नेत्रदान के लिए भरे फार्म

बेतिया : नेत्रदान के लिए चले इस अभियान का आगाज भी बेहतर रहा। नेत्रदान के लिए निकाली गयी रैली एवं आयोजित कार्यक्रम के दौरान तकरीबन पांच दर्जन लोगों ने फार्म भरकर नेत्रदान के लिए अपनी सहमति प्रदान की। फार्म भरनेवाले लोगों ने इसे एक सुंदर पहल बताया और कहा कि इसके लिए हरेक को आगे आना चाहिए। ताकि कोई और भी इस सुंदर दुनिया का दीदार कर सके।

chat bot
आपका साथी