एक सप्ताह में नहीं मिली मुआवजा तो करेंगे अंचल का घेराव

मधुबनी अंचल के धनहा पंचायत अंतर्गत सिताबदियर गांव में चार माह पूर्व हुई अगलगी की घटना के बाद अबतक अग्नि पीड़ितों को सरकारी मुआवजा नहीं मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 05:33 PM (IST)
एक सप्ताह में नहीं मिली मुआवजा तो करेंगे अंचल का घेराव
एक सप्ताह में नहीं मिली मुआवजा तो करेंगे अंचल का घेराव

बगहा। मधुबनी अंचल के धनहा पंचायत अंतर्गत सिताबदियर गांव में चार माह पूर्व हुई अगलगी की घटना के बाद अबतक अग्नि पीड़ितों को सरकारी मुआवजा नहीं मिला है। जिसको लेकर शुक्रवार को बगहा जिला निर्माण मंच के बैनर तले दर्जनों सिताबदियर गांव के ग्रामीणों एवं पीड़ितों ने अंचल कार्यालय अंचलाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा एवं मुआवजा दिलवाने की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों एवं पीड़ितों ने बताया कि, 17 जून 2018 को सिताबदियर गांव में हुई अगलगी की घटना में करीब 25 लोगों का घर जलकर राख हो गया था। 5 लोग बुरी तरह जलकर घायल हो गए थे। आग लगी के घटना लगभग 5 माह बाद भी सरकार के द्वारा कोई सहायता राशि अब तक नहीं दी गई । वहीं पीड़ितों ने ज्ञापन में कहा है कि, अगर 10 नवम्बर तक मुआवजा नहीं मिलता है तो, सभी लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उसके बाद जिलाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी से शिकायत करेगे। वहीं बगहा जिला निर्माण मंच के संगठन प्रभारी रवि उपाध्याय ने कहा कि, अगर पीड़ितों के मुआवजा देने में देरी होती है तो, यह सरकारी कर्मियों की लापरवाही है । यदि शीघ्र मुआवजा नहीं मिलता है तो, हमारा मंच अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं अंचल कार्यालय का घेराव करेगा। इस संबंध में अंचलाधिकारी रंजीत कुमार ¨सह ने बताया कि , पूर्व के कर्मियों की लापरवाही की वजह से मुआवजा देने में इतनी बिलंब हुई है । हम शीघ्र ही पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने की प्रयत्न करेंगे।

chat bot
आपका साथी