बारिश व तेज हवाओं से गिरी गेहूं की फसल, नुकसान

मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को बारिश व तेज हवाओं के कारण गेहूं की फसल को खासा नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 01:48 AM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 01:48 AM (IST)
बारिश व तेज हवाओं से गिरी गेहूं की फसल, नुकसान
बारिश व तेज हवाओं से गिरी गेहूं की फसल, नुकसान

बेतिया। मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को बारिश व तेज हवाओं के कारण गेहूं की फसल को खासा नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि बारिश से राहत कम, लेकिन नुकसान अधिक हुआ है। प्रखंड क्षेत्र में कहीं हल्की तो कहीं जमकर बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाएं भी चली। वहीं, दिनभर बादल छाए रहे और रूक-रूककर बारिश होती रही। बारिश होने के कारण जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इनसेट

प्रभावित रही दिनचर्या

बादल छाए रहने व बूंदाबांदी के कारण मौसम दिनभर सुहावना बना रहा। वहीं, दैनिक कार्यों में भी बाधा आई। लोगों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दैनिक कामकाज भी प्रभावित हुआ। कई जगह सड़कों के किनारे लगे पानी से परेशानियां बढ़ी। खासकर प्रखंड मुख्यालय की सड़कें तालाब में तब्दील दिखी। अस्पताल चौक और बाजार चौक पर करीब दो फीट पानी सड़कों पर दिखा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश राय ने बताया कि तैयार गेहूं की फसलों को पानी से जहां नुकसान पहुंचा है वहीं, गन्ना के फसलों को फायदा पहुंचा।

chat bot
आपका साथी