गांधीनगर में सड़क पर महीनों से जलजमाव

नगर के वार्ड नंबर 31 स्थित गांधी नगर में सड़क पर महीनों से जलजमाव है। इसके चलते आवागमन बाधित है। इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद व स्थानीय लोगों ने सभापति से की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 01:40 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:12 AM (IST)
गांधीनगर में सड़क पर महीनों से जलजमाव
गांधीनगर में सड़क पर महीनों से जलजमाव

बेतिया । नगर के वार्ड नंबर 31 स्थित गांधी नगर में सड़क पर महीनों से जलजमाव है। इसके चलते आवागमन बाधित है। इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद व स्थानीय लोगों ने सभापति से की। शिकायत मिलते ही सभापति गरिमा देवी सिकारिया, कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय, जेई सुजय सुमन, सफाई निरीक्षक जुल्म साह के साथ स्थल पर पहुंच कर हालात से अवगत हुए व त्वरित कार्रवाई शुरु कर दी। सभापति ने बताया कि जलजमाव का मुख्य कारण मुख्य नाले में अत्यधिक मात्रा में सिल्ट का जमा होना है। इसके कारण नाले में पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मुख्य नालों के स्लैब को हटवाकर दो जेसीबी मशीन एवं मैन्युअल लेबर लगाकर नालों की सफाई शुरू कराई गई। सभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा वार्ड के नालों को मुख्य नाले में मिलाने की योजना लेने का निर्देश दिया गया। सभापति ने बताया कि वार्ड संख्या 31 के एक बड़े क्षेत्र में जलजमाव के मुख्य कारण सिल्ट एवं जलकुंभी को हटाकर नालियों को मुख्य नाले में मिलाकर जलजमाव से स्थाई रूप से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

इनसेट

आज हटाएं जाएंगे लिबर्टी सिनेमा के पास से अतिक्रमण

नगर की लिबर्टी सिनेमा के पास से जलमीनार परिसर के 22 अतिक्रमणकारियों पर गाज गिरना तय है। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मंगलवार एवं बुधवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र से अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि अमृत योजना के तहत शहर में जलमीनार बनाया जाना है। इसके लिए लिबर्टी सिनेमा के पास एक स्थल का चयन किया गया है। जो नगर परिषद की सरकारी भूमि है। जिसको 22 अतिक्रमणकारियों ने पक्का मकान व दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। जिसके चलते जलमीनार बनाने में व्यवधान उत्पन्न हो रही है।

इनसेट

एक नजर में अतिक्रमणकारियों के नाम

लिबर्टी सिनेमा के समीप जलमीनार के स्थल पर बड़े मियां, गुड्डू मियां, मुमताज अहमद, पेड़ एवं चतूबरा, म. अनवर, प्रवेज आलम, महम्मद हासीम, जरिना खातून, महम्मद मुन्ना, महबूब आलम, महम्मद अयूब, म. बब्लू, म. फैयाज, म. दुलारे, चांद होटल, एकरामुद्दीन खान, खुर्शीद आलम, साहेब उर्फ भेलू मियां, म. रेयाज उर्फ साहेब, म. खुर्शीद आलम, म. असलम, म. शमशाद के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी