जन-जन की यहीं पुकार, वोट डालो अबकी बार

चुनाव आयोग का है यह नारा वोट देना अधिकार हमारा पहले होगा मतदान फिर करेंगे जलपान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जन-जन की यहीं पुकार वोट डालो अबकी बार जैसे नारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:28 AM (IST)
जन-जन की यहीं पुकार, वोट डालो अबकी बार
जन-जन की यहीं पुकार, वोट डालो अबकी बार

बगहा । चुनाव आयोग का है यह नारा, वोट देना अधिकार हमारा, पहले होगा मतदान, फिर करेंगे जलपान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, जन-जन की यहीं पुकार, वोट डालो अबकी बार जैसे नारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रामनगर के पार्वती कन्या मध्य विद्यालय से निकली रैली को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्विप कार्यक्रम के तहत चलाए गए इस अभियान में पार्वती कन्या विद्यालय के बच्चों के अलावा गुट्टीलाल कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। विद्यालय से निकली यह रैली नगर के भगत सिंह चौक, सुंदर सिंह चौक, आंबेडकर चौक, रेल ओवरब्रिज के रास्ते गोला बाजार होते हुए भुवनेश्वर चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान चौक -चौराहों पर लोगों को मतदान और वोट के महत्व को बताया गया। साथ ही लोगों से अपने मत का प्रयोग अवश्य करने की अपील की गई। स्विप कोषांग के प्रभारी औबैदुर रहमान के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली में शिक्षक ब्यास प्रसाद नाग, विनय शुक्ला, शंभू साह, विकास मिश्र, अतिउर रहमान के अलावा अन्य शिक्षक एवं दोनों विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसमें बैठक, रैली, प्रभात फेरी के साथ ही ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी