डीएम ने कृषि विभाग को केला के डंठल से धागा तैयार करने को दिया निर्देश

बगहा। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि किसानों को प्रेरित करें कि वे केले के डंठल से धागा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 11:40 PM (IST)
डीएम ने कृषि विभाग को केला के डंठल से धागा तैयार करने को दिया निर्देश
डीएम ने कृषि विभाग को केला के डंठल से धागा तैयार करने को दिया निर्देश

बगहा। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि किसानों को प्रेरित करें कि वे केले के डंठल से धागा तैयार करें। इससे रोजगार भी मिलेगा और आमदनी भी होगी।

उक्त बातें डीएम कुंदन कुमार शुक्रवार को पिपरासी पहुंचे राजस्व शिविर में कही। उन्होंने कहा कि पिपरासी प्रखंड में केला की खेती अधिक होती है। यहां युवाओं को अधिक रोजगार सृजित किया जा सके। इसलिए कृषि विभाग को निर्देश दिया गया है कि केले के डंठल से धागा तैयार करें। पीओ पोखरा खोदाई कर मछली पालन से भी रोजगार मुहैया कराएं। करीब छह साल से निर्मित ई किसान भवन में ताला लटक रहा है। उसको हैंड ओवर करने की अग्रसर कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने बीडीओ को दिया। पीएचसी प्रभारी डॉ. रविद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने मोबाइल से सूचित किया गया कि पैथॉलाजी जांच शुरू करने की अग्रसर कार्रवाई की जा रही है। उधर करीब एक दर्जन सेमरा लबेदहा पंचायत के लोगों को भूमि का पर्चा नहीं मिला है। इसको लेकर सरपंच प्रतिनिधि भोलानाथ निषाद के नेतृत्व में पीड़ितों ने एक आवेदन डीएम को दिया है। मंझरिया पंचायत के कतकी में छठघाट निर्माण को लेकर यहां के दर्जनों लोगों ने आवेदन डीएम को दिया। प्रमुख ने डीएम से कच्ची सड़क को पक्की कराने की रखी मांग: पिपरासी संसू: प्रखंड प्रमुख ने डीएम से यूपी बांध में कच्ची सड़क को पक्की कराने की मांग की। प्रमुख यशवंत नारायण यादव ने बताया कि डीएम कुंदन कुमार से उक्त पीपी तटबंध के यूपी में करीब एक किमी कच्ची सड़क है। बरसात के दिनों में वाहन फंसता है। पिपरासी से तीनों प्रखंड और अनुमंडल तथा जिला जाने का मुख्य मार्ग है। इस पर डीएम ने कहा कि कुशीनगर के डीएम को पत्राचार कर सड़क निर्माण कराया जाएगा। जिससे बांध भी मजबूत होगा।

chat bot
आपका साथी