कांडों के पर्यवेक्षण में नहीं हो कोई लापरवाही : डीआइजी

बेतिया। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी ललन मोहन प्रसाद बुधवार को नरकटियागंज पहुंचे और शिकारपुर पुलिस अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 11:38 PM (IST)
कांडों के पर्यवेक्षण में नहीं हो कोई लापरवाही : डीआइजी
कांडों के पर्यवेक्षण में नहीं हो कोई लापरवाही : डीआइजी

बेतिया। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी ललन मोहन प्रसाद बुधवार को नरकटियागंज पहुंचे और शिकारपुर पुलिस अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ बेतिया एसपी निताशा एस. गुड़िया भी रहीं। डीआइजी ने बताया कि पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है। कार्यों की गुणवत्ता देखी जा रही है। इस दौरान जो भी गड़बड़ी देखी जाएगी, उसमें सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिया जाएगा ताकि कांडों का पर्यवेक्षण सही ढंग से हो सके। इस क्रम में डीआइजी ने एक सवाल पर कहा कि पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय भवन के लिए पत्र भेजें। भवन के निर्माण की दिशा में पहल होगी। बता दें कि यहां काफी पुराने हो चुके और संकीर्ण भवन में अंचल कार्यालय संचालित होता है। इसको देखते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। निरीक्षण के क्रम में डीआइजी ने पुलिस निरीक्षक द्वारा किए गए कांडों के पर्यवेक्षण की जांच की। उन्होंने यूडी कांड से लेकर निरीक्षक कार्यालय की विभिन्न आवश्यक फाइलों का अवलोकन किया। पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और पब्लिक के साथ समन्वय बनाकर बेहतर पुलिसिग के लिए भी निर्देश दिया। इसके पूर्व डीआईजी को यहां जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तदुपरांत एसपी निताशा एस गुड़िया पहुंचीं। उन्हें भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि अपने योगदान के बाद एसपी शिकारपुर पहली बार पहुंचीं। मौके पर एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे, पुलिस अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा के अलावा मटियरिया, सहोदरा, साठी समेत कई थानों के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी