जिले भर में आन-बान व शान के साथ लहराया तिरंगा

जिले के सरकारी गैरसरकारी राजनीतिक दलों के कार्यालयों व महादलित बस्तियों में सोमवार को आन बान व शान के साथ तिरंगा लहराया। जिले में मुख्य समारोह ऐतिहासिक महाराजा स्टेडियम में हुआ जहां जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने ध्वजारोहण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 01:44 AM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 01:44 AM (IST)
जिले भर में आन-बान व शान के साथ लहराया तिरंगा
जिले भर में आन-बान व शान के साथ लहराया तिरंगा

बेतिया । जिले के सरकारी, गैरसरकारी, राजनीतिक दलों के कार्यालयों व महादलित बस्तियों में सोमवार को आन, बान व शान के साथ तिरंगा लहराया। जिले में मुख्य समारोह ऐतिहासिक महाराजा स्टेडियम में हुआ , जहां जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व डीएम कुंदन कुमार व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा परेड का निरीक्षण किए। वहीं व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज विजय आनंद तिवारी ने ध्वजारोहण किया। जबकि जिला विधिज्ञ संघ के परिसर में अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। वहीं समाहरणालय में डीएम कुंदन कुमार, विकास भवन में डीडीसी अनिल कुमार, एसपी आफिस व पुलिस लाइन में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, जिला परिषद में जिप अध्यक्ष निर्भय महतो, नगर निगम में नगर आयुक्त शंभू कुमार व एसडीएम कार्यालय में विनोद कुमार, सीएस कार्यालय में सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र कुमार चौधरी, मेडिकल कालेज अस्पताल में अधीक्षक डा. प्रमोद कुमार तिवारी, भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, जदयू अल्पसंख्यक जिला कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुनैद शम्स, राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने ध्वजारोहण किया। सिकटा, संवाद सूत्र: प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख उत्कर्ष उर्फ मणि श्रीवास्तव, मनरेगा में पीओ डा. भागीरथ प्रसाद साह, सिकटा थाना में थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, कंगली में पीके समर्थ, गोपालपुर में राजरूप राय, बलथर में अरविंद कुमार, एसबीआइ में शाखा प्रबंधक अरुण कुमार मिश्र, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनवार अहमद, व्यापार मंडल में अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ मिटू पांडेय, प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद शाह आलम, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य प्रेम कुमार पाठक, बीआरसी में बीईओ कृष्णनंदन सिंह, एसएसबी इंस्पेक्टर विकास कुमार ने झंडा फहराया। उधर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार ने बैशखवा में, भाजपा के विधानसभा संयोजक सह गौचरी के सरपंच बिट्टू कुमार राय ने गौचरी पंचायत भवन पर राष्ट्रीय तिरंगे को लहराया। इसके साथ ही 57 महादलित टोलों में वहां के वृद्धजनों ने झंडारोहण किया। मौके पर सीओ मनीष कुमार, बीपीआरओ प्रियंका कुमारी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर उर्फ पप्पू, विष्णु रौनियार, डीलर संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव राम,मनोज कुमार सिंह, जद यू के मधुसूदन पटेल व मदन पटेल समेत शम्भू प्रसाद कानन आदि उपस्थित थे। ---- उत्साहपूर्ण माहौल में किया ध्वजारोहण

मैंनाटांड, संवाद सूत्र: प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुनैना देवी, बीडीओ, आइसीडीएस में सीडीपीओ मधू प्रियदर्शिनी, मैनाटांड़ थाने में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,इनरवा में थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार,एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट अभिजीत खैरनार, नगरदेही एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट अतुल कुमार तिवारी, पीएचसी में एमओआइसी डा. विजय कुमार चौधरी, पशु चिकित्सालय में डॉ अवधेश कुमार, पंचायत कार्यालय पुरैनिया में उप मुखिया अनीसुल आजम उर्फ बेगू, मैनाटांड़ में मुखिया रामप्रवेश हजरा उर्फ हमीदा पासवान, टोलाचपरीया में मुखिया मो. नेजामुदीन, बरवा में बिदा प्रसाद, भंगहा में मुखिया अताउर रहमान, पैक्स मैनाटांड़ में अध्यक्ष अनूप कुमार, इनरवा में अध्यक्ष बुनीलाल साह,लक्ष्मीपुर में अध्यक्ष शेख नेसार, पूरैनिया में अध्यक्ष तैयब खां, बीआरसी में बीईओ रंजीत कुमार, मध्य विद्यालय बरवा में प्रधानाध्यापक नंदकिशोर प्रसाद, सेनवरिया में उमेश प्रसाद, बभनौली में प्रधानाध्यापक नीरज कुमार, सकरौल हिदी में दीपिका रंजन, ग‌र्ल्स स्कूल मैनाटांड़ में प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश प्रसाद, हाई स्कूल रमपुरवा में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार , आरपीएस मेमोरियल सिंहपुर में समृद्ध वर्मा उर्फ आयुष वर्मा, भेडीहरवा में पंचानंद पंडित, मध्य विद्यालय इनारवा में आनंद कुमार, हाजमाटोला में राजेश कुशवाहा, मधुरी में रामचंद्र गोस्वामी, भलूवहीया में रामचंद्र साह, पिडाड़ी में द्वारिकानाथ गौतम, लक्ष्मीपुर में जावेद आलम, रमपुरवा में जिला परिषद प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ झून्नू ने तिरंगा फहराया। सरकारी कार्यालयों पर शान से लहराया तिरंगा

नौतन, संसू: प्रखंड कार्यालय में , प्रमुख कृष्ण देव चौधरी, बीडीओ निभा कुमारी, सीओ भास्कर , थाना परिसर में थानाध्यक्ष खालिद अखतर, कांग्रेस आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष अबुलैश हसन, मध्य विधालय में एचएम बिनोद सिंह, को-आपरेटिव बैंक में शाखा प्रबंधक राम प्रवेश, सरस्वती शिशु मंदिर में लालबाबू यादव,जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शिवजी कुशवाहा, कमल साह उच्च विद्यालय में एच एम कुमारी अनुपमा, भारतीय इंटर कालेज गहिरी में भूमिदाता विभूति नारायण राय व उमाशंकर राय, खड्डा पतहरी मध्य विद्यालय में एचएम मुकेश कुमार गुप्ता, एमजीओ पब्लिक स्कूल में शत्रुघन कुमार ठाकुर, खड्डा पंचायत की मुखिया रीता देवी,दक्षिण तेल्हुआ की मुखिया,मुनिया देवी, गहिरी के मुखिया अनुपलाल यादव, वरदाहा के मुखिया राज हरण,बैकुठवां के मुखिया अफरोज नैयर, उत्तर तेलुआ के मुखिया संत कुमार यादव, मंगलपुर कला के मुखिया राजेश पाड़ेय, मंगलपुर गुदरिया के मुखिया राजेंद्र सिंह, डबरिया की मुखिया मंजू देवी, श्यामपुर कोतराहा मुखिया प्रतिनिधि गिरीश भगत ने ध्वजारोहण किया।

------------------------------------------

छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी, लहराया तिरंगा

जाटी, चनपटिया/कुमारबाग: नगर के भाजपा कार्यालय परिसर में विधायक उमाकांत सिंह व नगर अध्यक्ष डा. वतन केसरी, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख राजेंद्र बैठा, उप प्रमुख आदित्य सिंह व बीडीओ मनोरंजन पांडेय, थाने में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एससी-एसटी थानं में थानाध्यक्ष मनोज कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में ईओ बसंत कुमार व निर्वतमान नगर अध्यक्ष किरण देवी, सीएचसी में डा. प्रदीप कुमार, कुमारबाग ओपी में प्रभारी अनुज पांडेय, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, जैतिया पंचायत में मुखिया कृष्णावती देवी, अवरैया में मुखिया रंजन वर्मा,मुशहरी सेनुवरिया में मुखिया अरविद महतो, चुहड़ी में मुखिया प्रभात कुमार, शिवम एच पी गैस एजेंसी में प्रबंधक उपेंद्र मिश्र, इस्मा पब्लिक स्कूल में प्रिसिपल इरशाद हुसैन, जीएम इंग्लिश स्कूल में निदेशक अमृता जायसवाल आदि ने ध्वजारोहण किया ।

-----------------------------------------------

आन बान और शान से लहराया तिरंगा

योगापट्टी, संवाद सूत्र : पीएचसी में डा रहीम, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुरैना पैक्स गोदाम पर पैक्स अध्यक्ष गीता देवी और पूर्व जिला परिषद सदस्य गौरव कुमार उर्फ गुडडू प्रसाद, संत जेवियर्स स्कूल में स्कूल के डायरेक्टर धनंजय तिवारी, सिसवां भूमिहार पंचायत भवन में मुखिया रीना देवी और वृजेश राव, डीपीएस स्कूल में डायरेक्टर रंजन उपाध्याय, जीएम पब्लिक स्कूल दोनवार में स्कूल के प्रधानाध्यापक राय, दोनवार संस्कृति उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक कवि शास्त्री ने झंडा फहराया।

पंचायतों में लहराया तिरंगा

शनिचरी, संवाद सूत्र: योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र की बहुअरवा पंचायत में मुखिया नजमा खातून , बासोपट्टी पंचायत में मुखिया नवीन चौधरी, एवं दोनवार पंचायत में मुखिया सविता देवी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने ध्वजारोहण किया। गांवों में स्वतंत्रता दिवस की धूम

जगदीशपुर, संसू: जगदीशपुर थाना में थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र, कठैया बिशुनपुरा स्थित आवासीय परिसर में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ बबलू, जगदीशपुर एसबीआई में शाखा प्रबंधक धनंजय कुमार, नारायणा आईटीआई परिसर में निदेशक नवनीत नारायण, जगदीशपुर पैक्स में पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, ताज हॉस्पिटल में निदेशक डॉ इफ्तेखार अहमद, पकड़िया पंचायत भवन में मुखिया निर्मला देवी, लक्ष्मीनारायण विद्यापीठ पकड़िया में निदेशक चंद्रमा सिंह ,जगदीशपुर पंचायत भवन में मुखिया शाबरा खातून, जमुनिया पैक्स में पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, झखरा पंचायत में मुखिया प्रतिमा देवी, जमुनिया पंचायत में मुखिया बसंत साह, राजकीय मध्य विद्यालय कठैया बिशुनपुरा में प्रधानाध्यापक अंबिका प्रसाद, संस्कार भारती विद्यालय में पूर्व मुखिया सूर्य नारायण सिंह ने झंडारोहण किया।

-----------------------------------

ध्वजारोहण के लिए दिखा अभूतपूर्व उत्साह

लौरिया, संवाद सूत्र: प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी , अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सचिन किशोर, नगर पंचायत परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष विनोद कुमार, नंदन गढ़ महाविद्यालय में प्राचार्य सैयद बाबू अहमद, साहू जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य मजिस्टर राव, चंपा कुंअर में रमेश प्रसाद राय, इंडियन पब्लिक हाई स्कूल में डायरेक्टर विनय कुमार, जीडी पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर दीपक कुमार, मध्य विद्यालय बालक में रईसुल आजम, बेलवा लखनपुर पंचायत भवन में मुखिया अनिल राम, गोबरौरा पंचायत में मुखिया संजय पाठक, सिसवनिया पंचायत में मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा, गोनौली डुमरा पंचायत में मुखिया सुनीता देवी, कटैया में किरण शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

------------------------------

साठी में लहराया तिरंगा साठी, संसू: थाना परिसर मे थानाध्यक्ष उदय कुमार , स्टेट बैंक साठी में शाखा प्रबंधक निरज कुमार सिन्हा, बीएड कालेज साठी कटहरी में मौलाना अनिशुर रहमान कासमी, कटहरी पब्लिक स्कूल पल्स टू में निदेशक नूर आलम, बहुअरवा पैक्स में पैक्स अध्यक्ष अनुराग दुबे उर्फ सोनू दुबे , सेमरी पैक्स अध्यक्ष अनिता देवी, सेमरी पंचायत की मुखिया जमीला खातून भभटा में मुखिया नवीन प्रसाद उर्फ गोरख , परोरहा में मुखिया प्रभात बैठा, पैक्स अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, इंसान वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव शोएब कमल ने ध्वजारोहण किया।

------------------------------------------------------

जनप्रतिनिधियों ने फहराया तिरंगा

मनुआपुल, संवाद सूत्र: मनुआपुल थाना परिसर में थानाध्यक्ष मो. अलाउद्दीन, सिरिसिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास तिवारी, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 जिला पार्षद आरजू परवीन प्रतिनिधि सह जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो. नसीम अहमद , पश्चिमी तुरहापट्टी पंचायत के मुखिया शिवम कुमार उर्फ राजा बाबू, चरगाहा पंचायत के मुखिया प्रियंका देवी, पूर्वी तुरहा पट्टी पंचायत के मुखिया दिनेश्वर तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, सिरिसिया पंचायत सरकार भवन में मुखिया,एतवारी देवी, बाबू धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित चाणक्या इंटरनेशनल स्कूल मिश्रौली के डायरेक्टर अमन कुमार,मोतीपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश प्रसाद, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़हरवा के प्रधानाध्यापक कुमार वर्मा, संत एडम्स एकेडमी भरपटिया मनुआपुल के विद्यालय के डायरेक्टर उपेंद्र कुमार, सॉल्यूशन क्लासेज कोचिग मनुआपुल के डायरेक्टर, रौशन कुमार ने ध्वजारोहण किया।

-------------------------------------------------------------

मझौलिया में लहराया तिरंगा

मझौलिया, संसू: प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सुकता मुखी , अंचल कार्यालय में सीओ सूरज कांत, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार साह, चीनी मिल में गन्ना महाप्रबंधक डा. जेपी त्रिपाठी, मनरेगा भवन में कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राकेश कुमार, महना गन्नी पंचायत भवन में मुखिया अजय कुमार राय, धोकरहा पंचायत भवन में मुखिया आशीष भटट , माधोपुर पंचायत भवन में मुखिया संगीत देवी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बीडीओ वरुण केतन, डीपीआरओ रंजन कुमार सिंह प्रमुख पति मंटू कुशवाहा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद कलीम आदि प्रमुख लोग ध्वजारोहण में शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी