भोजन की निम्न गुणवत्ता देख भड़के छात्र, किया हंगामा

------ बच्चों ने शिकायत पर सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ने एनजीओ को किया तलब जिला के आदेश पर बीआरपी ने की जांच बगहा संवाद सहयोगी नगर के मध्य विद्यालय बालक में एनजीओ द्वारा मध्याह भेाजन आपूर्ति के दौरान दाल में अधिक पानी और सब्जी मानक के अनुसार नहीं होने ले बच्चों ने थाली लेकर हंगामा किया। बच्चों ने अपनी शिकायत सभापति प्रतिनिधि अधिवक्ता फिरोज आलम से किया। इसकी सूचना विभाग के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 01:20 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 01:20 AM (IST)
भोजन की निम्न गुणवत्ता देख भड़के छात्र, किया हंगामा
भोजन की निम्न गुणवत्ता देख भड़के छात्र, किया हंगामा

बगहा। नगर के मध्य विद्यालय बालक में सोमवार को एनजीओ द्वारा आपूर्ति किए गए भोजन की निम्न गुणवत्ता देख बच्चे भड़क गए और भोजन करने से मना कर दिया। बच्चों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया और एनजीओ पर कार्रवाई की मांग की। बच्चों का आरोप था कि दाल में अधिक पानी और सब्जी मानक के अनुसार नहीं बनी है। बच्चों की शिकायत पर सभापति प्रतिनिधि अधिवक्ता फिरोज आलम मौके पर पहुंचे और हंगामे की सूचना विभाग के मध्याह्न भोजन प्रभारी संदीप कुमार शुक्ला को दी। हंगामे की सूचना पर बीआरपी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। श्री कुमार ने पाया कि दाल ठीक से पका हुआ नहीं था। आलू और कद्दू की सब्जी भी ठीक से नहीं पकी थी। जांच के बाद उन्होंने बच्चों से भोजन करने की अपील की। लेकिन बच्चों ने भोजन करने से इंकार कर दिया। दूसरी ओर एनजीओ के संचालक नरेंद्र सिंह ने कहा कि नगर के अन्य 35 स्कूलों में यही भोजन उपलब्ध कराया गया है। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है। भोजन ठीक था। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व नगर के सभी स्कूलों में एनजीओ ने बांसी चोखा की आपूर्ति कर दी थी। जिसको लेकर भारी हंगामा हुआ था। बताते चलें कि शिक्षा विभाग द्वारा 36 स्कूलों में जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच को मध्याह्न भोजन की आपूर्ति की जवाबदेही सौंपी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि आज का भोजन मानक के अनुसार नहीं था। उधर, एमडीएम प्रभारी ने कहा कि बीआरपी की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की अनुशंसा के साथ विभाग को पत्राचार कयिा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी