नल जल योजना में गड़बड़ी पर ग्रामीणों ने रोका काम

सिकटा की बलथर पंचायत में नल जल योजना के तहत हो रहे काम में भारी गड़बड़ी सामने आई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 06:35 AM (IST)
नल जल योजना में गड़बड़ी पर ग्रामीणों ने रोका काम
नल जल योजना में गड़बड़ी पर ग्रामीणों ने रोका काम

बेतिया। सिकटा की बलथर पंचायत में नल जल योजना के तहत हो रहे काम में भारी गड़बड़ी सामने आई है। वार्ड चार व वार्ड पांच में पहले से पानी निकास को बने नाली में नल जल योजना की पाईप डाली जा रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है। इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने कार्य रोक दिया। यह कार्य पीएचईडी के द्वारा कराया जा रहा था। ग्रामीण राजशरण पटेल, सुरेश पटेल, उमेश बैठा, भागीरथ साह, पारस पटेल, असपताली साह, बृजकिशोर पटेल, ओमप्रकाश पटेल, झुनझुन पटेल आदि ने कहा कि गांव के लोगों के घर से पानी निकासी को लेकर नाली बनी है। यह नाली पारस पटेल व छठू बैठा के दरवाजे से निकलकर बिसून ठाकुर के घर तक जाती है। जिससे मुख्य नाला में मिलकर ग्रामीण नाली का पानी बाहर निकल जाता है। इस नाली से वार्ड चार व पांच के सैकड़ों परिवार लाभान्वित होते हैं। इधर पीएचईडी द्वारा नल जल का कार्य किया जा रहा है। पानी सप्लाई के लिए डाला जाने वाला पाईप इसी नाली में डालकर भरा जा रहा है। नाली के भर जाने से पानी निकास की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस बाबत पीएचडी के सहायक अभियंता बालमुकुंद कुमार ने कहा कि नाली में पाईप डालना गलत है। नाली के बगल में खुदाई कर पाईप डालना चाहिए। इसकी जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी