राशन कार्ड के लिए शपथ पत्र की अनिवार्यता हो खत्म

ाशन कार्ड के आवेदन से शपथ पत्र व निवास प्रमाण पत्र हटाने को लेकर मझौलिया में पंचायत समिति की बैठक में सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 02:17 AM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 02:17 AM (IST)
राशन कार्ड के लिए शपथ पत्र की अनिवार्यता हो खत्म
राशन कार्ड के लिए शपथ पत्र की अनिवार्यता हो खत्म

बेतिया। राशन कार्ड के आवेदन से शपथ पत्र व निवास प्रमाण पत्र हटाने को लेकर मझौलिया में पंचायत समिति की बैठक में सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया। धोकराहां पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट ने कहा कि गरीबों का राशन कार्ड बनना है जिसके लिए अभी आवेदन लिया जा रहा है, लेकिन उनका राशन कार्ड बनेगा या नहीं यह तय नहीं है फिर उनसे शपथ पत्र के नाम सरकारी लूट क्यों हो रही है? इतना सुनते ही सदन में उपस्थित सदस्य गर्म हो गए और हंगामा शुरू हो गया। इस पर प्रखंड आपूíत पदाधिकारी राजन पांडेय ने कहा कि शपथ पत्र व निवास की अनिवार्यता पर वरीय अधिकारियों से सलाह ली जाएगी। एमओ के आश्वासन पर सदन के सदस्यों का हंगामा शांत हुआ। बैठक में समिति सदस्य डा. कृष्णनंदन ¨सह ने कहा कि सदस्यों को किसी भी कार्ययोजना की जानकारी समय से उपलब्ध नहीं कराई जाती है। इंदिरा आवास सहायक लाभुकों से अवैध वसूली कर रहे है। इस पर रोक लगाई जाए। सदन में अनुपस्थित अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर भी काफी गहमागहमी का माहौल रहा। मुखिया जितेंद्र ¨सह, मंजू देवी, ललिता देवी, अखिलेश कुशवाहा, संतोष यादव आदि ने कहा कि अनुपस्थिति अधिकारियों के खिलाफ सदन कार्रवाई करे। मुखिया अर¨वद गिरी ने बाढ़ राहत राशि व फसल क्षति के वितरण में अधिकारियों की शिथिलता पर जमकर भड़ास निकाला। जिसके समर्थन में रतनमाला मुखिया निर्मला देवी ने भी अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई।

इनसेट

उपप्रमुख बोले : बैठक से निकले जनप्रतिनिधि के संबंधी

सदन की कार्यवाही के दौरान बैठक के अध्यक्ष सह उपप्रमुख नंदकिशोर यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पति व पुत्र इस बैठक में हो तो बाहर निकल जाए। इस पर पीछे आवाज आई की जगह है तो बैठने दिया जाए। अधिकारियों ने भी इस मुद्दा से अपना पल्ला झाड़ लिया। सदन में करीब एक दर्जन मुखिया पति व समिति के पुत्र बैठे रहे।

इनसेट

सीओ साहब क्या है अर्टनी

मुखिया आशीष भट्ट ने सदन में सीओ से पूछा कि सीओ साहब अर्टनी क्या है? अर्टनी की बहाली कौन करता है आपके कार्यालय मे अर्टनी कुंडली मारकर बैठे हुए है और ग्रामीणों से दाखिल खारिज के नाम पर हजारों रुपये की वसूली करते हैं। सदन के अध्यक्ष सह उप प्रमुख नंदकिशोर यादव ने भी इसका समर्थन किया। उन्होंने सीओ से कार्रवाई की बात कही।

इनसेट

बैठक में उठे अन्य कई मुद्दा

--- मुखिया जितेंद्र ¨सह ने कहा कि महनागनी पंचायत निनवलिया गांव में सरकारी विद्यालय खुले।

--- मुखिया आशीष ने केरोसिन बंद हो तो संध्या 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक व सुबह 4:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक निर्बाध रूप से विद्युत आपूíत हो।

--- एमओ राजन पांडेय ने कहा कि विद्युतीकरण से वंचित गांवों का सर्वे होगा। जनप्रतिनिधि उसकी सूची उपलब्ध कराए।

------------------------------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी