सुरक्षा के साथ समझौता नहीं, सावधानी जरूरी : जीएम

नरकटियागंज चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा के साथ समझौता कदापी न करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 12:44 AM (IST)
सुरक्षा के साथ समझौता नहीं, सावधानी जरूरी : जीएम
सुरक्षा के साथ समझौता नहीं, सावधानी जरूरी : जीएम

बेतिया। नरकटियागंज चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा के साथ समझौता कदापी न करें। जीरो एक्सीडेंट के आधार पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अमूल्य जिदगी को बचाए रहने और उसके बेहतर उपयोग में लगाने का कार्य करें। इससे न तो फैक्ट्री प्रभावित होगी और न मील कर्मियों की जिदगी। वे मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स एंड डिस्टीलरी डिवीजन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर अभियंताओं और कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फैक्ट्री के चेयरमैन का स्पष्ट निर्देश भी है कि जीरो रेट ऑफ जीरो एक्सीडेंट पर काम करें। घबराकर कोई काम न करें। महज पांच मिनट में लापरवाही के कारण बड़ी बड़ी घटनाएं हो जाती है। जबकि व्यक्ति उतना समय धैर्य रखे और विवेक से काम करे तो दुर्घटना की नौबत नहीं आएगी। उन्होंने हेलमेट को शरीर का महत्वपूर्ण अंग बताया और कहा कि हेलमेट और जूता सुरक्षा की दिशा में काफी कारगर होते हैं। इस दौरान बगास और अन्य जगहों पर आग न लगने और घटना के बाद सावधानी पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि जब आप घर से निकलें तो तनाव मुक्त होकर निकले। खुशनुमा माहौल में ड्यूटी करें। इससे कार्यों के प्रति सावधानी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ी सी असावधानी से बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती है और जिदगी चली जाती है। यदि बच भी गए तो इलाज में काफी खर्च होते हैं। इस तरह कर्मचारी सर्तकता और सावधानीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर खुद की जिदगी रक्षा करने के साथ साथ फैक्ट्री को बेहतर संचालन में अहम भूमिका निभा

सकता हैं। इसके पूर्व कार्यपालक उपाध्यक्ष, प्रोडक्शन डिस्टेलरी गोविद्र मिश्र, प्रोडक्शन मैनेजर आरके यादव, कार्यपालक उपाध्यक्ष तकनीकी विजयपाल सिंह ने कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी। साफ सफाई से लेकर आग बुझाने के तरीके बताए। सुरक्षा की दिशा में कई और जानकारियां दी। मौके पर अकाउंटेंट रत्नेश कुमार झा, इलेक्ट्रिक इंजीनियर सुधीर मिश्रा, चीफ इंजीनियर सीपी श्रीवास्तव, सेमिनार के संचालक शैलेंद्र कुमार पाठक, डा. एके सिंह, श्रीनिवास मिश्रा, रामाशीष सिंह, सेक्यूरिटी आफिसर जीत बहादुर सिंह, सैफ्टी आफिसर दिलीप कुमार आदि चीनी मिल के काफी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी