सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे और ग्रामीण, जाम

बेतिया। नरकटियागंज, स्थानीय प्रखंड के जुड़ी मियां के टोला अवस्थित प्राथमिक विद्यालय आने जाने के लिए रास्ता नहीं होने को लेकर आखिरकार लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 10:23 PM (IST)
सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे और ग्रामीण, जाम
सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे और ग्रामीण, जाम

बेतिया। नरकटियागंज, स्थानीय प्रखंड के जुड़ी मियां के टोला अवस्थित प्राथमिक विद्यालय आने जाने के लिए रास्ता नहीं होने को लेकर आखिरकार लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ बच्चों ने बुधवार को लौरिया- नरकटियागंज मुख्य पथ को जाम कर दिया। आवागमन ठप रहा। जाम की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और तत्क्षण घटना स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तक पहुंच गए। शिकारपुर पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते हुए करीब ढ़ाई घंटे से सड़क जाम को समाप्त कराया गया। विद्यालय के लिए रास्ता का पहल करते हुए उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने दस दिनों के भीतर रास्ता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण व बच्चे माने और जाम खत्म की। हालांकि जाम के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय नरकटियागंज और लौरिया के सीमा पर स्थित है। इस विद्यालय में जाने के लिए रास्ता नहीं है। बिना रास्ता की व्यवस्था किए भवन बना दिया गया। आरंभ से ही रास्ता नहीं है। विद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए बच्चों और शिक्षकों को गाली भी सुननी पड़ती है। कभी खेत के रास्ते तो कभी गली से होकर बच्चों को विद्यालय जाना पड़ता है। बरसात का कष्ट झेलते रहे हैं। विद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए पहले एक पतली सी गली थी। लेकिन बाद में वह भी बंद कर दिया गया। शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा यह बताया गया है कि वर्ष 2017 में विद्यालय के लिए रास्ता मुहैया कराने को ले आवेदन दिया गया था। मगर प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की गई। तब से लेकर अब तक बच्चों और शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने के लिए कभी धान के खेत से होते हूए तो कभी गन्ने के खेत से होते हुए विद्यालय जाना पड़ता था। हालांकि ग्रामीणों के इस आंदोलन के बाद प्रशासन ने विद्यालय को रास्ता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान ने बताया कि विद्यालय के लिए रास्ता को प्रशासनिक स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ तत्वों द्वारा बच्चों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया गया था। जिनकी पहचान करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी