बाजार में 500 तक की राखी, 10 से 30 रुपये की राखी की डिमांड अधिक

बगहा। राखी का त्योहार नजदीक है। इसको लेकर दूर दराज व प्रदेश में रहने वाले भाइयों को स्पीड पोस्ट कूरियर व ऑनलाइन शॉपिग के माध्यम से बहनें राखी भेज चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2022 01:05 AM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2022 01:05 AM (IST)
बाजार में 500 तक की राखी, 10 से 30 रुपये की राखी की डिमांड अधिक
बाजार में 500 तक की राखी, 10 से 30 रुपये की राखी की डिमांड अधिक

बगहा। राखी का त्योहार नजदीक है। इसको लेकर दूर दराज व प्रदेश में रहने वाले भाइयों को स्पीड पोस्ट, कूरियर व ऑनलाइन शॉपिग के माध्यम से बहनें राखी भेज चुकी हैं। वहीं नजदीक में रहने वाले भाइयों के लिए खरीदारी की जा रही है। नगर में राखी की दर्जनों की संख्या में दुकानें फुटपाथ पर सज गई हैं। जहां इनकी खरीदारी हो रही है।

दुकानदार छोटेलाल ने बताया कि पांच से लेकर दौ सौ रुपये तक की राखी उपलब्ध है। सबसे अधिक मांग 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक की राखियों की है। इसमें भी रेशम वाली अधिक बिक रही है। स्टाइलिश राखी की मांग भी बढ़ी है। चाइनीज राखी को इस बार कोई नहीं पूछ रहा है।

बता दें कि आगामी 12 अगस्त को क्षेत्र में राखी का त्योहार मनाया जाने वाला है। जिसको लेकर नगर के हिद सिनेमा चौक, नई बाजार, सरयुग सिंह चौक, गोला बाजार, बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर दर्जनों की संख्या में दुकानें सजी हैं। वहीं मंदिर परिसर में सजी दुकानों पर भी राखियों की भरमार है। जहां से इसकी अच्छी बिक्री चल रही है। दुकानदार प्रकाश जायसवाल ने बताया कि कोरोना के कारण दो साल तक राखी का कारोबार प्रभावित हुआ है। इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद सभी दुकानदारों को है। इधर इस मौके पर बिकने वाली मिठाई को लेकर भी मिठाई के विक्रेता तैयारी कर रहे हैं। होटल के संचालक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि विभिन्न तरह की बर्फी, लड्डू व अन्य सूखी मिठाई रक्षाबंधन के लिए तैयार किए जा रहे हैं। रक्षाबंधन को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ी, खरीदारों की बढ़ी भीड़ बगहा। रक्षाबंधन को लेकर बाजार गुलजार है। हर ओर खरीदारों की भीड़ व चहल पहल दिख रही है। सड़क व बाजार के फुटपाथ भी दुकानों से सज कर तैयार है। इस बार राखी के अलावा मिठाई, चाकलेट्स और गिफ्ट की दुकानों पर ग्राहक पहुंच रहे हैं। कपड़ों की दुकानों पर अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है। वहीं बहनों को विभिन्न कोट्स व स्लोगन वाले फैंसी उपहार अधिक आकर्षित कर रहे हैं। आधुनिक व नए नए डिजाइनों में टीशर्ट भी बाजार में उपलब्ध है।

इस बार राखी का त्योहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा। इसको लेकर दुकानों में खरीदारों की भीड़ पहले से देखी जा रही है। बहनें अपने भाइयों के लिए उपहार खरीद रही हैं तो भाई भी अपनी बहनों के लिए नए नए डिजाइन के कपड़े, चॉकलेट आदि खरीदते दिखे।

कपड़ा दुकानदार राजेश कुमार जायसवाल, जयप्रकाश प्रसाद, रंजीत कुमार आदि ने कहा कि कपड़े की इतनी मांग पहले कभी नहीं रही जितनी इस बार दिख रही है। वहीं रेडिमेड की दुकानों में भी अच्छी खासी खरीदारों की भीड़ जुटी रही है।

कपड़ा व्यवसायी राजेश तुलस्यान ने बताया कि राखी पर ड्रेस मैटेरियल भी भारी पैमाने पर बिक रहा है। रक्षाबंधन को लेकर सड़क पर चहल कदमी अधिक रहती है। महिलाओं व युवतियों का आना जाना अधिक होता है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से हर चौक चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि उनकी सुरक्षा के साथ उचक्के व मनचले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।

दीपक कुमार मिश्रा, एसडीएम बगहा

chat bot
आपका साथी