पूजा पंडालों में खुले मां के पट, उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

नरकटियागंज। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सभी पूजा पंडालों में मां के पट खुल गए हैं। जगत जननी की मूर्ति की स्थापना के साथ ही पूजा का यह महोत्सव अपने चरम की ओर है। नगर क्षेत्र में सभी 10 पूजा पंडालों के अलावा ग्रामीण इलाकों में बने पूजा पंडाल सजधज कर तैयार हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 11:50 PM (IST)
पूजा पंडालों में खुले मां के पट, उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
पूजा पंडालों में खुले मां के पट, उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

नरकटियागंज। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सभी पूजा पंडालों में मां के पट खुल गए हैं। जगत जननी की मूर्ति की स्थापना के साथ ही पूजा का यह महोत्सव अपने चरम की ओर है। नगर क्षेत्र में सभी 10 पूजा पंडालों के अलावा ग्रामीण इलाकों में बने पूजा पंडाल सजधज कर तैयार हो गए हैं। देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पूरा माहौल आध्यात्मिक हो गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ सर्वप्रथम नजदीकी पूजा पंडालों तक पहुंचनी शुरू हो गई है। उमंग और उत्साह के साथ श्रद्धा का माहौल चहुंओर दिखने लगा है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से देवी के गीत गूंज रहे हैं। कई पूजा पंडालों में चलंत और इलेक्ट्रॉनिक्स मूर्ति स्थापित की गई है। नगर में कुछ स्थलों पर भव्य पंडाल बनाए गए हैं। महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करने में कोई व्यवधान नहीं हो, पूजा समितियों द्वारा इसकी व्यवस्था की गई है। आर्य समाज मंदिर रोड, चीनी मिल गेट, देवी स्थान मंदिर प्रांगण, गोपाला ब्रह्मस्थान परिसर, गौशाला प्रांगण, मारवाड़ी मोहल्ला स्थित पंडाल, रेल क्षेत्राधीन दोनों पूजा पंडाल समेत सभी पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है। इसके साथ ही वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। पूजा पंडालों से लेकर मुख्य सड़क तक लाइट और ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए है। उधर विभिन्न पूजा पंडालों पर श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई समस्या नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। सभी पंडालों के पास पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इन पूजा पंडालों के अलावा हरदी टेढ़ा माई स्थान, भसुरारी माई स्थान, नरकटिया माई स्थान और नगर देवी मंदिर में श्रद्धालु आस्था के संग पूजा अर्चना को पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी