पंचायत चुनाव को लेकर आज से कटेगी एनआर रसीद

बगहा । पंचायत चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को सोमवार से एनआर रसीद मिलेगा। इसके लिए अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:57 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर आज से कटेगी एनआर रसीद
पंचायत चुनाव को लेकर आज से कटेगी एनआर रसीद

बगहा । पंचायत चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को सोमवार से एनआर रसीद मिलेगा। इसके लिए अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। जहां से नाजिर रसीद निर्धारित रकम का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है। मुखिया, ग्राम कचहरी के सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के लिए एक काउंटर पर हीं इसकी व्यवस्था की गई है। वहीं एक काउंटर ग्राम कचहरी के पंचों के लिए है। जबकि दो खिड़की पर पंचायत के वार्ड के सदस्यों के लिए यह कार्य होगा। जहां से इस पद के उम्मीदवार नाजिर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त बैठा ने बताया कि वार्ड के सदस्य के पद के उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। इसलिए इस पर भीड़ अधिक होगी। इसको देखते हुए इसके लिए दो काउंटर रखे गए हैं। कहा कि सभी कर्मियों को निर्देश दे दिया गया है। भीड़ भाड़ व हंगामा नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के मिलान व विखंडन का कार्य पहले से चल रहा है। वहीं मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के भौतिक सत्यापन का कार्य भी लगभग पूरा हो चला है। अब इसके लिए नाजिर रसीद काटने का काम शुरू होगा। प्रखंड में छठे चरण आगामी तीन नवंबर को चुनाव है। जिसके लिए नामांकन का कार्य पांच अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होगा। वहीं प्रतीक चिन्ह का आवंटन 18 अक्टूबर को निर्धारित है। उल्लेखनीय है कि कि प्रखंड में होने वाले इस चुनाव में मुखिया व सरपंच के लिए 18 पद हैं। पंचायत समिति के लिए 23, वार्ड सदस्य के 242 व ग्राम कचहरी पंच के लिए 242 वहीं जिला परिषद के लिए दो पद हैं। जिसको लेकर पंचायतों में भी सैकड़ों की संख्या में उम्मीदवार आमने सामने हैं। जो दिन रात क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी