कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएगा राष्ट्रीय पोषण रथ

बेतिया। बैरिया प्रखंड के समीप समेकित बाल विकास परियोजना बैरिया के प्रांगण से सोमवार को राष्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 12:37 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:09 AM (IST)
कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएगा राष्ट्रीय पोषण रथ
कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएगा राष्ट्रीय पोषण रथ

बेतिया। बैरिया प्रखंड के समीप समेकित बाल विकास परियोजना बैरिया के प्रांगण से सोमवार को राष्ट्रीय पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर सीडीपीओ मीरा कुमारी ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण रथ कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएगा। प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर जाएगा तथा वहां कुपोषण दूर करने के लिए उपाय बताए जाएंगे। गर्भवती तथा अन्य बीमारी के बारे में भी विशेष जानकारी दी जाएगी। लोगों को आवश्यक सलाह दिया जाएगा। वहीं सहायक सांख्यिकी मनीषा कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण रथ पंचायत अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के बारे में महिलाओं व बच्चों में जागरूकता फैलाएगा। बीमारियों से कैसे बचाव करना है, इसके टिप्स बताए जाएंगे। कुपोषण से मुक्ति पाना है तो क्या- क्या करना है। प्रधान लिपिक पप्पू शर्मा ऑपरेटर रानू कुमार सुपरवाइजर रीता कुमारी ,मनीषा कुमारी आरती कुमारी ,बबीता कुमारी, प्रियदर्शी व अन्य मौजूद थे।

----------------------------------

किन के लिए है पोषण अभियान

-गर्भवती महिलाएं

-धात्री महिलाएं

-नवजात शिशु

-किशोरियां

-बच्चे

-----------------

आंगनबाड़ी सेविका की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता -- समुचित पोषण संबंधी परामर्श नियमित रूप से देती रहें।

-- बच्चों का नियमित और पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करें।

- बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास की निगरानी करें।

- गर्भवती महिलाओं और नवजात की निगरानी को ले गृह भ्रमण करें।

- बच्चों का नियमित रूप से व•ान करें तथा एम.सी.पी. कार्ड में दर्ज करें।

chat bot
आपका साथी