नगरपालिका निर्वाचन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य : डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका), सह जिलाधिकारी लोकेश कुमार ¨सह ने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2017 के तहत चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारी जिन्हें प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 14 May 2017 03:00 AM (IST)
नगरपालिका निर्वाचन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य : डीएम
नगरपालिका निर्वाचन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य : डीएम

बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका), सह जिलाधिकारी लोकेश कुमार ¨सह ने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2017 के तहत चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारी जिन्हें प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है। उन्हें अचूक रूप से मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदान कार्य संपन्न कराना होगा। अगर कोई अनुपस्थित होते हैं तो उनके विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वे समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण होता है चाहे वह नगरपालिका हो अथवा लोकसभा का। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग को भी भारत निर्वाचन आयोग की तरह शक्तियां प्राप्त हैं। इसलिए निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी कोषांगों के कार्य प्रगति की समीक्षा किया गया। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों के द्वितीय नियुक्ति पत्र का तामिला कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री राजेश मीणा, अपर समाहर्ता, श्री अंसार अहमद सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व कर्मी सम्मिलित हुए।

जिला जन संपर्क पदाधिकारी

बेतिया, पश्चिम चंपारण।

chat bot
आपका साथी