सामाजिक समानता के लिए कानूनी जागरूकता जरूरी

गुलामी के विरुद्ध स्थायी कदम परियोजना फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में प्रखंड के नवलपुर पंचायत अंतर्गत झौवनिया टोला में विभिन्न स्तरों पर समान विचारधारा वाले संगठनों के नेटवर्किंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 10:40 PM (IST)
सामाजिक समानता के लिए कानूनी जागरूकता जरूरी
सामाजिक समानता के लिए कानूनी जागरूकता जरूरी

बेतिया। गुलामी के विरुद्ध स्थायी कदम परियोजना फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में प्रखंड के नवलपुर पंचायत अंतर्गत झौवनिया टोला में विभिन्न स्तरों पर समान विचारधारा वाले संगठनों के नेटवर्किंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संस्था कि निदेशिका मेरी एलिस, समन्वयक रत्नेश मिश्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा, स्थानीय मुखिया मोतीचंद राम, नवलपुर थाना के एसआई सुभाष चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। इस दौरान निदेशिका सि. मेरी एलिस ने सभी समान विचारधारा वाले संगठनों को एक मंच पर आकर सामाजिक समानता के लिए कानूनी जागरूक करने के लिए पहल करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समानता के लिए सभी नेटवर्किंग संस्था एक साथ काम करें, तभी सशक्त माध्यम में लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं, अधिवक्ता आशीष कुमार ने कानूनी धाराओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए हर व्यक्ति को कानून की जानकारी देने की बात कही। एसआई. सुभाष कुमार ने सदा कानून के साथ चलने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने किया। मौके पर भगरासन राम, मदन पासवान, रंजीत कुमार, मकरध्वज राम, जगदीश चौधरी, माया देवी, कमलावती देवी, भागमनी देवी, भंवरी देवी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी