स्कूल में प्रधान व सहायक शिक्षकों में जमकर मारपीट

नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भतौड़ा उर्दू में रविवार को प्रधान शिक्षक और सहायक शिक्षक आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट की घटना घटी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 01:09 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 01:09 AM (IST)
स्कूल में प्रधान व सहायक शिक्षकों में जमकर मारपीट
स्कूल में प्रधान व सहायक शिक्षकों में जमकर मारपीट

बेतिया। नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भतौड़ा उर्दू में रविवार को प्रधान शिक्षक और सहायक शिक्षक आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट की घटना घटी। विद्यालय के छत पर संचालित वर्ग के पास एक दूसरे पर भद्दी भद्दी गालियों की बौछार करते हुए मारपीट की, जिसे कुछ दूर पर रहे गांव के लोगों ने भी देखा। फिर लोग दौड़े हुए विद्यालय पहुंचे। इसके बाद दोनों अंदर ही अंदर जख्म लिए वहां पहुंचे ग्रामीणों से एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। घटना का कारण एक वर्ग विशेष के उर्दू के बच्चों को अलग पढ़ाना और वर्ग बाधित होना बताया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मारपीट में शामिल दोनों शिक्षकों को विद्यालय से हटाना आवश्यक बताया है। उधर घटना की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गगनदेव राम ने तत्क्षण प्रखंड साधन सेवी विजय कुमार को विद्यालय भेजा। संकुल समन्वयक आनंद कुमार स्थिति से अवगत होकर शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि विद्यालय में कुल पांच शिक्षक हैं जिसमें तीन महिलाएं हैं। शेष दो शिक्षकों प्रधान शिक्षक अनिल कुमार दास और सहायक शिक्षक नुरुल होदा के बीच मारपीट की घटना घटी है। बताया गया है कि जब विद्यालय का कार्यकाल शुरू हुआ तो एक सप्ताह से पहले वर्ग के शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे नुरुल होदा तीसरे वर्ग में गए और वहां उर्दू बच्चों को अलग कर पढ़ाने लगे, जिसपर प्रधान शिक्षक ने कहा कि पहला वर्ग में बच्चे अधिक हैं। कई रिपोर्ट भी तैयार करना है। इसलिए सभी वर्ग के उर्दू बच्चों को अलग लेकर एक घंटा पढ़ाइए। इसके बाद दोनों के बीच तल्ख बातें होने लगी। मामला गाली गलौज तक पहुंच गया और दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई। एक दूसरे पर छड़ी से भी पीटने का आरोप इन शिक्षकों ने लगाया है। शिक्षिका तबस्सुम आरा, फूल जनक और उषा कुमारी दास ने भी दोनों शिक्षकों के बीच मारपीट की घटना को सही बताया है। ग्रामीण शमशेर आलम, गुलरेज आलम, नसीम आलम, नावेद आलम, जुनैद आलम, छोटे, शिबू आदि ने बताया कि इस तरह की घटना से शिक्षकों ने न केवल विद्यालय बल्कि गांव को बदनाम करने का काम किया है। दोनों शिक्षकों का यहां से तबादला होना चाहिए।

बयान

शिक्षकों के बीच मारपीट की घटना की सूचना मिली है। मांगा जा रहा है। दोनों को उस विद्यालय से हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

गगनदेव राम

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नरकटियागंज

-------------------------------------

chat bot
आपका साथी