महायज्ञ को लेकर स्थल पर किया गया ध्वजारोहण

चौतरवा, श्री श्री 108 श्री रामेश्वर दास महा त्यागी बाबा उर्फ धोबिया साधू बाबा कुटी परिसर में शनिवार को वेद मन्त्रोच्चारण व पूजा पाठ के साथ श्री राम पंच कुंडी महायज्ञ के लिए श्री हनुमान जी महाराज का ध्वजारोहण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 06:31 PM (IST)
महायज्ञ को लेकर स्थल पर किया गया ध्वजारोहण
महायज्ञ को लेकर स्थल पर किया गया ध्वजारोहण

बगहा। चौतरवा, श्री श्री 108 श्री रामेश्वर दास महा त्यागी बाबा उर्फ धोबिया साधू बाबा कुटी परिसर में शनिवार को वेद मन्त्रोच्चारण व पूजा पाठ के साथ श्री राम पंच कुंडी महायज्ञ के लिए श्री हनुमान जी महाराज का ध्वजारोहण किया गया। संत श्री श्री 108 श्री शत्रुघन दास महाराज ने कहा कि यह पावन स्थल सदैव आराध्य रहेगा।इस भूमि पर महान तपस्वी श्री धोबिया साधू बाबा ने रहकर इसे पूजनीय बनाया।युगों युगों तक यह पावन भूमि लोगों के लिए पूज्य बनी रहेगी।बाबा की आत्मा आज भी इस पावन भूमि के साथ जुड़ी हुई है।बाबा की कीर्ति सदैव अमर रहेगी।इस स्थल पर प्रति वर्ष धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं।इसलिए भी यह भूमि पूजनीय है।वही समाज सेवी रामचंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की हार्दिक सहमति थी कि यहां एक बड़ा यज्ञ का आयोजन हो।सो इस स्थल पर सर्व सम्मति से श्री राम पंच कुंडी महा यज्ञ कराने का निर्णय किया गया है।जिसमें क्षेत्र के सभी लोग तन मन व धन से सहयोग करेंगे।वही समाज सेवी बैरिष्टर मिश्र ने बताया कि इस पावन भूमि से पूरे क्षेत्र का नाता लगा रहेगा। मधुबनी के पूर्व प्रमुख ललन प्रसाद यादव ने कहा कि शीघ्र ही बैठक करके श्री राम पंच कुंडी महा यज्ञ के कार्यक्रम को अन्तिम रुप दिया जायेगा।इस अवसर पर पण्डित बच्चा मिश्र,सुरेन्द्र द्विवेदी,अशोक कुमार राव,रामानंद राय ,मुन्ना कुमार समेत दर्जनों लोग उपास्थित थे।

chat bot
आपका साथी