झोपड़ी में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से बची बच्ची की जान

गोब‌र्द्धना थाना क्षेत्र के गुदगुदी गांव में मंगलवार की शाम झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना में गृह स्वामी ने लोगों की मदद से अपनी बच्ची की जान बचाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:56 PM (IST)
झोपड़ी में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से बची बच्ची की जान
झोपड़ी में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से बची बच्ची की जान

बगहा । गोब‌र्द्धना थाना क्षेत्र के गुदगुदी गांव में मंगलवार की शाम झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना में गृह स्वामी ने लोगों की मदद से अपनी बच्ची की जान बचाई। गृहस्वामी नगीना बासफोर ने बताया कि मेरा परिवार सुबह भोजन कर मजदूरी के लिए खेत में गया था। इसी बीच झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर हमलोग खेत से दौड़ते भागते आए। उसमें हमारी एक बच्ची सोई थी। ग्रामीणों की मदद से बच्ची को तो बचा लिया लेकिन धान, चावल, कपड़ा आदि जलकर नष्ट हो गया। संवाद प्रेषण तक पीड़ित परिवार को प्रशासनिक स्तर पर कोई मदद नहीं मिली थी।

chat bot
आपका साथी