पानी टंकी बंद करने को ले अभियंताओं को लगाई फटकार

पिपरासी में अब जलमीनार में लगा मोटर बिजली से संचालित होगा । इसके लिए प्राक्कलन तैयार कर पीएचईडी विभाग के मुख्यालय में स्वीकृति के लिए भेजी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:04 AM (IST)
पानी टंकी बंद करने को ले अभियंताओं को लगाई फटकार
पानी टंकी बंद करने को ले अभियंताओं को लगाई फटकार

बगहा। पिपरासी में अब जलमीनार में लगा मोटर बिजली से संचालित होगा । इसके लिए प्राक्कलन तैयार कर पीएचईडी विभाग के मुख्यालय में स्वीकृति के लिए भेजी गई है। पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने प्रखंड परिसर में जल मीनार का निरीक्षण करने के उपरांत जानकारी दी। निरीक्षण के क्रम में सहायक अभियंता बालमुकुंद प्रसाद तथा कनीय अभियंता दिलीप मंडल को अनियमितता को लेकर जमकर फटकार लगाया । जलमीनार से आपूर्ति बंद पाया गया । साफ सफाई कोसों दूर मिला । गंदगी का अंबार मिला । तमाम तरह की गड़बड़ियां निरीक्षण के दौरान मिली है । निरीक्षण मे कार्यपालक अभियंता आर प्रसाद, विभागीय एसडीओ, जेई शामिल रहे । अधीक्षण अभियंता के द्वारा विभागीय एसडीओ एवं जेई को प्रति महीने स्थल का भौतिक सत्यापन करने का सख्त हिदायत दिया है । जल मीनार का संचालन जनरेटर द्वारा किया जाता है । इसको तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है । केवल कागजों में जनरेटर संचालित हो रहा है । शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रहा है । इसपर काफी नराजगी जताई । उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी घरों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी । मैं स्वयं प्रति महीने इसका निरीक्षण करूंगा । गड़बड़ी करने वाले अभियंताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाएगा । मौके पर मौजूद पूर्व प्रखंड प्रमुख जसवंत नारायण यादव ने अभियंताओं को बताया गया कि पाइपलाइन आधी अधूरी यहां बिछाई गई है । संपूर्ण घरों के लिए पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है । जिसके कारण आधी आबादी को शुद्ध पेयजल कभी कभार मिल जाता है । वैसे जल मीनार से पानी की आपूर्ति बंद है । दलित बस्ती सुजनही के 40 घरों में शुद्ध पेयजल महीनों से बंद है । सोलर पम्प का मोटर खराब है ।मामले में अधीक्षण अभियंता ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य कराई जाएगी । दलित बस्ती में जलापूर्ति बंद होने की सूचना हमारे संज्ञान में नहीं था । इस पर हम कार्यवाई कर रहे हैं । ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके ।

chat bot
आपका साथी