चुनावी तैयारी तेज, थानावार होगा शस्त्रों का सत्यापन

बेतिया। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष रूप में संपन्न कराने के लिए जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों के शस्त्रों का सत्यापन थानावार किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:02 PM (IST)
चुनावी तैयारी तेज, थानावार होगा शस्त्रों का सत्यापन
चुनावी तैयारी तेज, थानावार होगा शस्त्रों का सत्यापन

बेतिया। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष रूप में संपन्न कराने के लिए जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों के शस्त्रों का सत्यापन थानावार किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि नियमानुसार प्रत्येक तीन वर्ष पर अनुज्ञप्ति का नवीकरण एवं प्रत्येक वर्ष शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। लोकसभा चुनाव को भी शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ संपन्न कराने के लिए शस्त्रों की अनुज्ञप्ति व उसका भौतिक सत्यापन आवश्यक है। ऐसे में थानावार तिथि एवं भौतिक सत्यापन के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। 18 फरवरी से दंडाधिकारी तीन चरणों में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे। प्रथम चरण में 18 फरवरी से 20 फरवरी तक, फिर 25 फरवरी से 27 फरवरी तक और तृतीय चरण में 3 मार्च से 5 मार्च तक भौतिक सत्यापन किया जाएगा। शस्त्र दंडाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारियों को निर्धारित तिथि को 10.30 से 5 बजे संध्या तक थाने में रहकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित थानाध्यक्षों को शस्त्र पंजी के आधार पर भी संबंधित अनुज्ञप्तिधारियों को नोटिस भेजकर सत्यापन के लिए शस्त्र प्रस्तुत करने का निर्देश देने को कहा गया है।

थानावार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों में

नगर थाना बेतिया में कार्यपालक दंडाधिकारी बेतिया, मनुआपुल में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेतिया मुफस्सिल अंचलाधिकारी बेतिया

मझौलिया में अंचलाधिकारी मझौलिया, जगदीशपुर एवं नौतन अंचलाधिकारी नौतन

बैरिया एवं श्रीनगर पुजहा अंचलाधिकारी, बैरिया योगापट्टी भूमि सुधार उप समाहर्ता बेतिया नवलपुर एवं शनिचरी अंचलाधिकारी योगापट्टी, चनपटिया एवं सिरिसिया अंचलाधिकारी चनपटिया शिकारपुर अंचलाधिकारी नरकटियागंज, लौरिया एवं साठी अंचलाधिकारी लौरिया सहोदरा, गौनाहा एवं मटियरिया अंचलाधिकारी गौनाहा मैनाटांड़, इनरवा व पुरुषोत्तमपुर भूमि सुधार उप समाहर्ता नरकटियागंज, भंगहा एवं मानपुर अंचलाधिकारी मैनाटांड़, सिकटा,गोपालपुर बलथर एवं कंगली अंचलाधिकारी सिकटा, रामनगर एवं गोबरधना अंचलाधिकारी रामनगर, बगहा कार्यपालक पदाधिकारी बगहा चैतरवा,बथवरिया एवं भैरोगंज अंचलाधिकारी बगहा 1 पटखौली, सेमरा, चिउटांहा एवं गोबरहिया अंचलाधिकारी बगहा 2 लौकरिया,नौरंगिया एवं वाल्मीकिनगर भूमि सुधार उप समाहर्ता बगहा धनहा अंचलाधिकारी मधुबनी ठकराहा अंचलाधिकारी ठकराहां भितहां एवं पिपरासी अंचलाधिकारी पिपरासी।

chat bot
आपका साथी