सिगल यूज प्लास्टिक का न करें प्रयोग : राधामोहन

- फोटो 16 एमटीएच 43 - महिला कॉलेज में जल सरंक्षण एवं संवर्धन पर सेमिनार का हुआ आयोज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 01:25 AM (IST)
सिगल यूज प्लास्टिक का न करें प्रयोग : राधामोहन
सिगल यूज प्लास्टिक का न करें प्रयोग : राधामोहन

- फोटो : 16 एमटीएच 43

- महिला कॉलेज में जल सरंक्षण एवं संवर्धन पर सेमिनार का हुआ आयोजन

- एक बार प्रयोग करने वाले प्लस्टिक का उपयोग न करने की दिलाई शपथ

जासं, मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अवसर पर सोमवार को डॉ. श्री कृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय मोतिहारी में प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग पर रोक तथा जल संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि प्लास्टिक से होने वाली समस्याएं समय के साथ गंभीर होती जा रही हैं। आप सब लोग तो अच्छी तरह जानते हैं कि कैसे प्लास्टिक पशुओं की मौत का कारण बन रही है। इसी तरह नदियां, झील व तालाबों में रहने वाले प्राणियों का प्लास्टिक को निगलने के बाद जिदा बचना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अब हमें सिगल यूज प्लास्टिक यानी ऐसी प्लास्टिक जिसको एक बार उपयोग करके हम फेंक देते हैं, उससे छुटकारा पाना ही होगा। हमें यह कोशिश करनी है कि इस वर्ष दो अक्तूबर तक अपने घरों, दफ्तरों एवं अपने कार्यक्षेत्र को सिगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करें। उन्होंने कहा कि भारत में सदियों से हमने सदैव जमीन को विशेष अहमियत दी है। भारतीय संस्कृति में पृथ्वी को अत्यंत पावन माना जाता है और इसकी आराधना मां के रूप में की जाती है। उन्होंने कहा कि जलवायु और पर्यावरण दरअसल जैव विविधता एवं भूमि दोनों को ही प्रभावित करते हैं। यह व्यापक रूप से स्वीकार किया जा रहा है कि दुनिया जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों का सामना कर रही है। सांसद ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ ही कुछ परिवर्तन हमें अपनी आदतों में भी करने होंगे। हमें यह तय करना है कि हम जब भी दुकान में, बाजार में, सब्जी लेने के लिए, कुछ भी खरीदारी करने के लिए जाएं तो साथ में अपना झोला, थैला, बैग जरूर लेकर के जाएं। कपड़े का हो या जूट का अवश्य ले जाएं। पैकिग के लिए दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें। पर्यावरण और स्वास्थ्य से ही जुड़ा एक और विषय है जल संरक्षण। इस मिशन के तहत जल संरक्षण और हर घर जल पहुंचाने पर बल दिया जा रहा है। जल संचय का यह अभियान, जैसे स्वच्छता का अभियान चला था उसी तरह जन सामान्य का अभियान बनना चाहिए। इसके बाद सांसद ने सिगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कैंपस में आरओ वाटर प्लांट का भी उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. रत्नेश कुमार आनंद ने किया। मौके पर एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार, भाजपा नेता डॉ. लालबाबू प्रसाद, प्रो. तारकेश्वर उपाध्याय, संदीप कुमार रौशन, प्रो. कला कुमारी, प्रो. चंचल रानी, प्रो. किरण कुमारी, प्रो. ललित प्रभा, प्रो. राणा नूर, प्रो. मनीषा वाजपेयी, इरशाद आलम समेत बड़ी संख्या में छात्राएं व कॉलेजकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी