पेड़ पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट..

बगहा। जहां है हरियाली वहां है खुशहाली पेड़ लगाओ जीवन बचाओ पेड़ वर्षा लाते हैं गर्मी से ये बचाते हैं आदि नारों के बीच गुरुवार को नगर के बगहा दो स्थित सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठखौली में पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 11:17 PM (IST)
पेड़ पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट..
पेड़ पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट..

बगहा। जहां है हरियाली वहां है खुशहाली, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, पेड़ वर्षा लाते हैं गर्मी से ये बचाते हैं आदि नारों के बीच गुरुवार को नगर के बगहा दो स्थित सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठखौली में पौधे लगाए गए। वन क्षेत्र पदाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में विद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए रेंजर ने कहा कि आज पर्यावरण असंतुलन के कारण मानव जीवन पर खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण के कारण कई देशों में लोग मास्क लगाकर ही घर से निकलते हैं। हम खुशनसीब हैं कि हमारे क्षेत्र में अभी पेड़ पौधों की संख्या औसत है। लेकिन यदि पेड़ों का पातन जारी रहा तो फिर निश्चित रूप से हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस खतरे से निपटने का एक मात्र उपाय पौधारोपण है। शिक्षक धीरेंद्रपत तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हैं तो ही मानव जीवन है। इसलिए कहा गया है कि पेड़ों को मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट। सभी छात्राएं अपने अपने घर के आसपास पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा का उपाय करें। कार्यक्रम के दौरान तीन दर्जन से अधिक छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर शिक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह, मुकम्मिल हुसैन, रहमतुल्लाह यास्मीन, अवनीश सिंह, हिमांशु मालवीय, श्री प्रकाश पाठक, कुमार लव, घनश्याम शर्मा समेत कई अन्य ने पौधे लगाए।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी