महीने भर में अतिक्रमणमुक्त होंगे सरकारी भूखंड, आदेश जारी

बगहा। एसडीएम शेखर आनंद ने नगरवासियों की शिकायत पर बुधवार को नगर के शास्त्री नगर चौक स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 12:26 AM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 12:26 AM (IST)
महीने भर में अतिक्रमणमुक्त होंगे सरकारी भूखंड, आदेश जारी
महीने भर में अतिक्रमणमुक्त होंगे सरकारी भूखंड, आदेश जारी

बगहा। एसडीएम शेखर आनंद ने नगरवासियों की शिकायत पर बुधवार को नगर के शास्त्री नगर चौक से चीनी मिल जाने वाली निर्माणाधीन सड़क व नाली निर्माण की जांच की। जांच के दौरान उपस्थित लोगों से पूछताछ की। संवेदक मो. जुल्फकार को प्राक्कलन के अनुसार काम कराने को कहा। इसके साथ ही निर्माण में गतिरोध को देखते हुए राजस्व कर्मचारी जय प्रकाश और राजस्व अमीन को तलब किया। दोनों से अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा। नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला को निर्देश दिया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करें। स्थानीय पार्षद जुगनू आलम ने बताया कि शास्त्रीनगर चौक से नरईपुर चीनी मिल जाने वाली मुख्य सड़क में ठेकेदार द्वारा पीसीसी एवं नाला निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें करीब एक दर्जन लोगों द्वारा पूर्व से सड़क की भूमि अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसको लेकर नप प्रशासन द्वारा पिछले दिनों नोटिस निर्गत किया गया है। बावजूद इसके अतिक्रमणकारी भूमि नही खाली कर रहे हैं। नगर परिषद अतिक्रमण के प्रति पूरी तरह से उदासीन है। श्री आलम ने बताया कि कई बार आवेदन देने पर भी ईओ द्वारा अतिक्रमण हटाने की पहल नहीं की जा रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा बल पूर्वक जेसीबी मशीन लगा कर अतिक्रमण हटाया गया था । लेकिन एक इसमें एक व्यक्ति का पक्का मकान व दुकान को छोड़ दिया गया था। एसडीएम ने सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला एवं नगर परिषद के कनीय अभियंता जगदीश यादव समेत अंचल बगहा दो के सीआइ व सरकारी अमीन से पूर्व में हुई पैमाइश के बारे में विस्तार से जानकारी ली। लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी परिस्थिति में नगर के किसी वार्ड एवं मोहल्ले में कतिपय लोगों द्वारा किए गए सरकारी भूमि अतिक्रमण को चिन्हित कर एक माह के अंदर सरकारी भूमि से अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर अंचल बगहा एक एवं दो सीओ को नगर परिषद से सहयोग स्थापित करते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है। कहा कि पीसीसी व नाला निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच में सत्य पाये जाने पर संवेदक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी। मौके पर मौजूद पूर्व उपसभापति रविद्र कुमार ने बताया कि एनएच 727 बगहा बेतिया के किनारे बन रही नाली में गुणवत्ता के साथ लेबल और चौड़ाई में कोई समानता नहीं है। इसकी भी जांच की जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी