श्रेया बनी बगहा की बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत

नगर के एंबीशन कोचिग परिसर में इंटरमीडिएट परीक्षा वाणिज्य संकाय में सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली श्रेया कुमारी को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 12:08 AM (IST)
श्रेया बनी बगहा की बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत
श्रेया बनी बगहा की बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत

बगहा । नगर के एंबीशन कोचिग परिसर में इंटरमीडिएट परीक्षा वाणिज्य संकाय में सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली श्रेया कुमारी को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्था के संचालक मो. नूरैन और संचालन शिक्षक अरविद मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा ने की। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि इंटर वाणिज्य संकाय में श्रेया ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह बगहावासियों के लिए गर्व की बात है। श्रेया ने यह सफलता पाकर कोचिग संस्थान समेत अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। उसने यह साबित किया है कि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं हैं। हम सब की कामना है कि श्रेया सीए की पढ़ाई पूरी करें और अपने सपने को पूरा करे। इसके साथ ही छात्रा अंकिता पाठक 91 फीसदी व हर्षित प्रकाश ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर खुद को साबित किया है। ध्रुव पाठक व सुजीत कुमार ने पुष्पा माला पहनाकर व मोमेंटो देकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। श्रेया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक मो. नुरैन, मुन्ना सर, सुजीत सर आदि के कुशल मार्गदर्शन में यह सफलता मिली है। इस अवसर पर मो. सलीम, अंशुमन भारद्वाज सहित अन्य ने अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी