जननी बाल सुरक्षा का नहीं मिल रहा चेक

नौतन पीएचसी में आशा की लापरवाही के कारण एक माह बीत जाने के बाद भी लाभार्थी को चेक नहीं मिल रहा है।

By Edited By: Publish:Wed, 17 Aug 2016 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2016 11:28 PM (IST)
जननी बाल सुरक्षा का नहीं मिल रहा चेक

बेतिया। नौतन पीएचसी में आशा की लापरवाही के कारण एक माह बीत जाने के बाद भी लाभार्थी को चेक नहीं मिल रहा है। इससे लाभुक काफी परेशान है। बुधवार को पूर्वी नौतन की सरपंच सुनैना देवी व पंचायत समिति सदस्य नंदलाल यादव ने अस्पताल पहुंच प्रभारी से कार्रवाई करने की बात कही। प्रभारी ने दोनों जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बलुआ गाव की लाभार्थी कन्हैया यादव की पत्‍‌नी उमा देवी का प्रसव पीएचसी मे हुआ। वही की आशा कमला देवी विगत 28 दिन पहले लाभार्थी का चेक उठा चुकी है लेकिन लाभार्थी को अब तक चेक नहीं मिला है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी डा. आरबी यादव ने बताया कि अगर आशा एक दो दिनों में चेक नहीं देती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी