शौचालय का कराएं निर्माण, मिलेगा अनुदान

बगहा। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत मधुबनी प्रखंड में खुले में शौच से मुक्ति के लिए शौचालय निर्माण

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 03:01 AM (IST)
शौचालय का कराएं निर्माण, मिलेगा अनुदान

बगहा। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत मधुबनी प्रखंड में खुले में शौच से मुक्ति के लिए शौचालय निर्माण कराने के लिए प्रखंड के दो पंचायतों में सोमवार को मधुबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत के ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर लोगों को शौचालय निर्माण करने के लिए जागरूक किया गया। मधुबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत सोमवार को प्रखंड के बरवा एवं कठार पंचायत में गाव के ग्रामीणों का चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि बरवा पंचायत के मुखिया सिकंदर यादव व कठार पंचायत के मुखिया जतैमूल नेशा एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्यो की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मधुबनी प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है । उन्होने बताया कि प्रथम फेज में खोटाहवा, बरवा एवं कठार पंचायतों में शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत गंडक पार के पिपरासी प्रखंड के घर-घर में शौचालय निर्माण करा दिया गया है। इसके बाद अब मधुबनी प्रखंड के प्रत्येक घर के लोगों को भी खुले में शौच से मुक्ति मिल जाएगी। ज्ञात हो की जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मधुबनी प्रखंड के गावो में ग्रामीणों के साथ चौपाल के माध्यम से शौचालय निर्माण कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी