अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

हरनाटांड़ में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने अभियान चलाया और उन्हें खदेड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 01:37 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:11 AM (IST)
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

बगहा। हरनाटांड़ में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने अभियान चलाया और उन्हें खदेड़ा। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। अतिक्रमण की वजह से लगातार सिकुड़ रही सड़कों पर आए दिन दुर्घटना होते रहती हैं। इसको लेकर पुलिस काफी गंभीर है। राहगीरों को सुरक्षित यात्रा दिलाने के लिए प्रयासरत है। इसे गंभीरता से लेते हुए लौकरिया पुलिस ने शुक्रवार को हरनाटांड़ बाजार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान सहायक अवर निरीक्षक अनीसुर्रहमान ने दल बल के साथ हरनाटांड़ की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया। पुलिस बल ने सड़क पर लगी दुकान को अंदर कराया और सड़क की पट्टियों को खाली कराया। सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा सड़क पर दुकान लगाई गई तो सख्ती से निपटा जाएगा।

बता दें कि काफी दिनों से थरुहट की राजधानी कहे जाने वाली हरनाटांड़ अतिक्रमणकारियों की चपेट में है। सड़क के किनारे ठेले वालों का कब्जा है, तो दुकानदार भी सामान को सड़क पर सजाते रहते हैं। जबकि दूसरी ओर रुई धुनिया में सड़क अतिक्रमण करने की मानो होड़ सी मची हुई है। यही कारण है कि बाजार से अतिक्रमण हटने का नाम भी नहीं ले रहा।

लौकरिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे दुर्घटना भी हो सकती है। इसलिए इसे गंभीरता से देखते सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जरूरत पड़ने पर संबंधित अधिकारियों से भी सहयोग लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी