आदेशपाल के भरोसे चलता अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मंगलपुर

नौतन प्रखंड क्षेत्र के मंगलपुर बाजार स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मजाक बनकर रह गया है। सरकार की ओर से यहां एक चिकित्सक दो एएनएम सहित छह कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। लेकिन यहां अधिकतर काम केवल कागज में सिमटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 12:12 AM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 12:12 AM (IST)
आदेशपाल के भरोसे चलता अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मंगलपुर
आदेशपाल के भरोसे चलता अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मंगलपुर

बेतिया । नौतन प्रखंड क्षेत्र के मंगलपुर बाजार स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मजाक बनकर रह गया है। सरकार की ओर से यहां एक चिकित्सक, दो एएनएम सहित छह कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। लेकिन यहां अधिकतर काम केवल कागज में सिमटे हैं। कर्मचारियों की मनमानी के कारण आए दिन मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मरीज झोला छाप चिकित्सकों से इलाज कराने को विवश दिखाई देते हैं। बुधवार को 10 बजे तक एक कर्मचारी उदय कुमार को छोड़कर कोई कर्मी स्वास्थ्य केंद्र में नहीं पहुंचे थे। कर्मी उदय कुमार ने पूछने पर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के मकान मालिक नंदलाल शाह ने बताया कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण कर्मचारी समय पर मौजूद नहीं रहते हैं। वहीं मरीज डॉक्टर का इंतजार कर प्राइवेट चिकित्सक के पास जाने को मजबूर हैं। इससे मंगलपुर बाजार में प्राइवेट डॉक्टरों की चांदी कट रही है। वे मरीजों की जिदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र समय पर नहीं खुलने के चलते मरीज मजबूर होकर झोला छाप डॉक्टर की शरण ले रहे हैं। मंगलपुर बाजार निवासी गया महतो, कन्हैया प्रसाद, सरपंच चंद्रशेखर ओझा, मनोज कुमार, गौतम प्रसाद आदि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि गरीब मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। समय से आने और जाने की बात कौन कहे, यहां पदस्थापित कर्मी कागज में ही अपनी हाजिरी बनाकर ड्यूटी पूरी कर लेते है। ग्रामीणों ने बताया कि व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं होता है तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरबी यादव ने बताया कि पहले भी शिकायत मिली थी। डांट फटकार कर सुधार लाया गया था लेकिन फिर से ऐसी स्थिति है तो अनुपस्थित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी