भारी मात्रा में शराब जब्त, दो धराए

नरकटियागंज में शिकारपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:28 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:28 AM (IST)
भारी मात्रा में शराब जब्त, दो धराए
भारी मात्रा में शराब जब्त, दो धराए

बेतिया। नरकटियागंज में शिकारपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए की है। शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुगौली के नवनिर्मित भवन उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शराब का यह भंडारण किया गया था। इससे पहले पुलिस को बुधवार की रात शराब की एक खेप आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने सुगौली के समीप छापामारी की। जहां लौरिया से आ रही एक मारूती आल्टो कार बीआर 17 सी 8954 में से दो कार्टन समेत दो धंधेबाज सुरेश चौधरी एवं डोमा पासवान को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने इन धंधेबाजों से सख्ती के साथ पूछताछ की, तो भारी मात्रा में शराब के भंडारण होने की बात सामने आई। कारोबारियों की निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार की रात पुन: छापामारी की और सुगौली स्थित विद्यालय के नवनिर्मित भवन में से भंडारण की गई 330 कार्टन अंग्रेजी शराब को जब्त की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निसार अहमद ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि जब्त की गई रॉयल स्टैग व अन्य विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब कुल 2907 लीटर है। साथ ही शराब के इस खेल में मुख्य सरगना समेत तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई है। हालांकि एसडीपीओ ने मामले में संलिप्त लोगों के नाम बताने से फिलहाल परहेज किया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में शराब और धंधेबाजों के विरूद्ध पुलिस सख्त है। अभियान चलाकर लगातार छापामारी की जा रही है। एसडीपीओ ने यह बताया कि धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि नवागत थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा के नेतृत्व में पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है। मौके पर एसडीपीओ निसार अहमद, अंचल पुलिस निरीक्षक शशीभूषण ठाकुर, एसआई अजय कुमार ¨सह, एएसआई हरिकृष्णा झा, चंद्रशेखर प्रसाद, अमोद कुमार ठाकुर, संजय कुमार मिश्र, उपेंद्र कुमार ¨सह, पंकज कुमार के अलावा पुलिस के दर्जनाधिक जवान शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी