प्रधानमंत्री आवास योजना में 766 लोगों को मिला अपना घर

लौरिया, कहीं आचार्य वैदिक मंत्रों का पाठ कर रहे थे, तो कहीं मौलवी कुरआन की आयतों का उच्चारण कर रहे थे। कहीं महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं, तो कहीं घर के सभी सदस्य हाथों मे कलश लेकर घर में प्रवेश कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 11:29 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास योजना में 766 लोगों को मिला अपना घर
प्रधानमंत्री आवास योजना में 766 लोगों को मिला अपना घर

बेतिया। लौरिया, कहीं आचार्य वैदिक मंत्रों का पाठ कर रहे थे, तो कहीं मौलवी कुरआन की आयतों का उच्चारण कर रहे थे। कहीं महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं, तो कहीं घर के सभी सदस्य हाथों मे कलश लेकर घर में प्रवेश कर रहे थे। मौका था इंदिरा आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभौकों के गृहप्रवेश का।घरों को फूल व रंगीन कागजों से सजाया गया था। केले के पेड़ दरवाजे के दोनों तरफ लगाए गए थे और मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ कलश रखकर उसपर दीप जल रहे थे। मौके पर उपस्थित थे बीडीओ चंदन प्रसाद एवं संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि। बता दें कि प्रखंड के सभी पंचायतों के 766 लोगों ने सरकारी आदेशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना और इंदिरा आवास योजना का अंतिम किश्त प्राप्त कर अपने घर का निर्माण कार्य पूरा कर दीपावली के दिन गृहप्रवेश किया। अपने नए घर में आज दीपावली मनाया। बेलवा लखनपुर पंचायत में इस पुनित कार्य के गवाह बीडीओ चंदन प्रसाद बने। मौके पर आवास सहायक रंजन कुशवाहा, उप मुखिया डोमा साह, समिति सदस्य हरिश्चन्द्र राम, वार्ड सदस्य रामायण साह, ग्रामीण वकील मियां, इसराफील मियां, ¨पकू पाण्डेय, सुभाष साह, दशरथ पटेल, मैजामिल देवान, शेख बाबर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी