सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 500 छात्र शामिल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लौरिया द्वारा स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 01:15 AM (IST)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 500 छात्र शामिल
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 500 छात्र शामिल

बेतिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लौरिया द्वारा स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड से 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य सुजीत मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को प्रतिभा निखारने का है एवं प्रखंड स्तर पर इनकी सहभागिता दर्ज कराने का काम किया गया है। वही नगर संयोजक सौरभ शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से छात्रों के विकास के लिए इस प्रकार से के कार्यक्रम करता है, जिससे छात्रों एवं छात्राओं के शैक्षिक विकास होता है। इस प्रतियोगिता में अव्वल 25 छात्र-छात्राओं को 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सम्मानित विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जाएगा। वह इस परीक्षा में शिक्षक समाज से रमेश प्रसाद राय प्रमोद सतीश कुंदन मन्नू मिश्रा अभिषेक ठाकुर धीरज गुप्ता रामू गुप्ता नीरज तारकेश्वर राजेश्वर गौतम एवं लौरिया प्रशासन थाना से एएसआई दिलीप तिवारी एवं विद्यार्थी परिषद से सहसंयोजक आसिफ हैदर प्रभात सुनील यादव विकास गुप्ता दिनेश सैनी राजकिशोर एवं पूजा मधुबाला आरती खुशबू प्रदीप आशीष मुन्ना छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी