10 जून से बगहा में रुकेगी गरीब रथ एक्सप्रेस

बगहा । बगहावासियों की बहुप्रतिक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 09:48 PM (IST)
10 जून से बगहा में रुकेगी गरीब रथ एक्सप्रेस

बगहा । बगहावासियों की बहुप्रतिक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12211/12212) ट्रेन का ठहराव बगहा में सुनिश्चित हो गया है। समस्तीपुर मंडल ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। यह ट्रेन आगामी 10 जून से बगहा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। बता दें कि वाल्मीकिनगर सांसद सतीशचंद्र दूबे ने उक्त ट्रेन के बगहा में ठहराव की लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की थी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए आखिरकार रेलवे ने इस ट्रेन का बगहा में ठहराव सुनिश्चित कर दिया है। सांसद श्री दूबे ने कहा कि ट्रेन के ठहराव से बगहावासियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति मिलने पर रेलमंत्री सुरेश प्रभू और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को धन्यवाद दिया। दूसरी ओर सांसद के निजी सचिव राजन कुमार मिश्रा ने बताया कि बगहा में उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए स्थानीय यात्रियों ने कई बार सांसद को ज्ञापन सौंपा था। ट्रेन के ठहराव के महत्व को देखते हुए सांसद लंबे समय से प्रयासरत थे। अब जाकर सफलता मिली है। श्री मिश्रा ने कहा कि पूर्ण वातानुकूलित ट्रेन के ठहराव से दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को काफी सहुलियत मिलेगी। यहां यह बता दें कि उक्त ट्रेन शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार नई दिल्ली के लिए रवाना होती है। ट्रेन बगहा 7 बजे पहुंचेगी। जबकि आनंद विहार नई दिल्ली से उक्त ट्रेन बुधवार को खुलेगी। यह ट्रेन बगहा गुरुवार को दोपहर 2:07 मिनट पर पहुंचेगी और पुन: 2:09 मिनट पर रवाना हो जाएगी। सांसद श्री दूबे ने बताया कि 10 जून को ट्रेन का ठहराव शुरू हो जाएगा। ट्रेन के ठहराव की घोषणा पर भूपनारायण द्विवेदी, छोटेलाल प्रसाद, चुन्नू पांडेय, जैनेंद्र सिंह, लप्पू सरावगी, नंदकिशोर नाथानी, यशवंत नारायण यादव, अचिन्त्य कुमार लल्ला, रितु जायसवाल, दीपू तिवारी, दीपक राही आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

--------------

बढ़ेगा राजस्व, घटेगी परेशानी

दूसरी ओर स्टेशन अधीक्षक जयकुमार प्रसाद ने कहा कि लंबे समय से गरीब रथ एक्सप्रेस के बगहा में ठहराव की चर्चा चल रही थी। अब जाकर यह घोषणा हुई है। ट्रेन के ठहराव की घोषणा से स्टेशन का राजस्व बढ़ेगा। स्टेशन अधीक्षक श्री प्रसाद ने कहा कि बी ग्रेड का दर्जा प्राप्त इस स्टेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव पूर्व से ही होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ट्रेन के ठहराव के बाद लंबी दूरी की रेल गाड़ियों के टिकट को लेकर मारामारी भी कम होगी।

chat bot
आपका साथी