सुनसान रहीं नगर की सड़कें

बेतिया। पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को नगर की सड़केंसुनसान दिखी। सामान्य दिनों की तरह सड़कों पर वाहन न

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 01:01 AM (IST)
सुनसान रहीं नगर की सड़कें

बेतिया। पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को नगर की सड़केंसुनसान दिखी। सामान्य दिनों की तरह सड़कों पर वाहन नही चले। दोपहर बाद से नगर की थोड़ी रौनक बढ़ी। यहां बता दें कि नगर के अधिकांश वासी ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं। पंचायत चुनाव के होने से मतदाता अपने अपने गांव चले गए। मतदान करने को ले कई नगर वासी पूरे जोश और उमंग के साथ अहले सुबह ही अपने गांव को प्रस्थान कर गए। इसको लेकर नगर की आबादी में थोड़ी कमी रही। बाजार में रोज की तरह भीड़ नही दिखाई पड़ा। सड़कों पर भी वाहनों का आवागमन कम ही रहा। इसको लेकर व्यवसायी वर्ग में भी हल्की मायूस रही। वहीं कई दुकानदारों का कहना है कि बाजार में ग्रामीण इलाके के लोगों के आने से रौनक बनी रहती है। दुकानें भी चलती हैं। जब बाजार में लोग नही आएंगे तो भीड़ कैसे होगा। वहीं टैम्पो स्टैंड में भी भीड़ न के बराबर देखी गई। उधर, सरकारी कार्यालय सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहे। बहरहाल, नगर की सड़कें सुनसान रही।

chat bot
आपका साथी