नौतन सीओ पर मुकदमा

बेतिया। जातीय आधार पर दु‌र्व्यवहार करने का मुकदमा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर कराय

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 12:31 AM (IST)
नौतन सीओ पर मुकदमा

बेतिया। जातीय आधार पर दु‌र्व्यवहार करने का मुकदमा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर कराया गया है। गुरुवार को दायर मुकदमे में नौतन थाने के धुमनगर कचहरी टोला निवासी मोहन राम ने नौतन प्रखंड के अंचलाधिकारी श्यामाकांत प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया है। मुकदमे मे आरोप लगाया गया है कि वादी दलित वर्ग से आता है। और मेहनत मजदूरी कर अपना का भरण पोषण करता है। 24 अगस्त को वह आरोपी अंचलाधिकारी के कार्यालय में गया और उन्हें बताया कि उसके घर के दक्षिण तरफ उसकी चार कठा खतियानी जमीन है। इसके उत्तरी भाग पर एक मोटा सेमल का पेड़ उसके पिता के द्वारा लगाया गया था। यह पेड़ चौकीदार भिखारी साह काट लेने की धमकी दे रहा है तथा तंग व तबाह भी कर रहा है। आरोपी सब कुछ सुनने के बावजूद घर जाओ। मुकदमा में खुलासा किया गया है कि वह समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार आरोपी के कार्यालय मे जाता रहा और दुखड़ा सुनाता रहा। लेकिन वे अनाप-शनाप बोलकर उसके साथ दु‌र्व्यवहार करते रहे और भगाते रहे।

chat bot
आपका साथी