नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

बगहा। नगर के राज शिव मंदिर के प्रागंण में बुधवार को बिहार पंचायत व नगर शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई की

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 01:05 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 01:05 AM (IST)
नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

बगहा। नगर के राज शिव मंदिर के प्रागंण में बुधवार को बिहार पंचायत व नगर शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई की बैठक हुई। जिसमें सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी के निधन पर शोक जताया गया। उपस्थित शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस बैठक के दौरान भारत रत्‍‌न से अलंकृत पूर्व राष्ट्रपति के किये गये देश हित के कार्यो पर रोशनी डाली गई। इसके उपरांत इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार पाठक ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को अब तक मिल रहे मानदेय को बदलकर वेतनमान करने के सरकार के फैसले से प्रखंड के सभी शिक्षकों में हर्ष है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पी. के. शाही को धन्यवाद दिया। बैठक का संचालन करते हुए शिक्षक इफ्तेखार अहमद ने कहा कि हम अपने हक के लिए लड़े जिसको सरकार भी समझी अंतत: हमारी जीत हुई है। हम इससे काफी खुश है। इस बैठक में हरिशंकर तिवारी, विनय शुक्ल, विजय कुमार, मृत्युंजय पाठक, सुशील तिवारी, रागिनी पांडे, कामिनी कुमारी, कुमारी मीरा, आशा कुमारी, प्रमिला कुमारी, बबीता कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी