कुख्यात मनोज हत्याकांड में छापा

जेएनएन, बेतिया/मझौलिया : कुख्यात बदमाश मनोज मिश्र हत्याकांड में पुलिस ने रविवार की रात्रि बेतिया मुफ

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 01:10 AM (IST)
कुख्यात मनोज हत्याकांड में छापा

जेएनएन, बेतिया/मझौलिया : कुख्यात बदमाश मनोज मिश्र हत्याकांड में पुलिस ने रविवार की रात्रि बेतिया मुफस्सिल, जगदीशपुर, मझौलिया सहित कई इलाके में छापेमारी की। छापेमारी में नगर, मुफस्सिल, मझौलिया, जगदीशपुर, नौतन सहित करीब आधे दर्जन थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल कर रहे थे। पुलिस टीम ने सादे लिबास में कई इलाकों की नाकेबंदी कर रखी थी। हालांकि इस दौरान पुलिस का हाथ खाली रहा। एसडीपीओ ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अनिल सहनी गैंग के खिलाफ छापेमारी की गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनोज हत्याकांड के अभियुक्त बेतिया स्टेशन पर उतर कर नानोसती जौकटिया के रास्ते कहीं जाने वाले है। वे अनिल सहनी गैंग से जुड़े बताये गये थे। सूचना के आलोक में पुलिस हरकत में आ गयी। एसडीपीओ ने आसपास के थानेदारों को अलर्ट कर दिया। सादे लिबास में करीब दर्जनभर बाइकों के साथ बेतिया-जौकटिया रोड की रेकी की जाने लगी। अलग-अलग दल में बंटे पुलिस पदाधिकारियों ने नानोसती जौकटिया, लालसरैया, माधोपुर, अहवर शेख, रामनगर बनकट, जगदीशपुर आदि इलाकों में छापेमारी हुई। पुलिस जवान सादे लिबास में करीब छह बजे शाम से ही मोर्चा पर जुट गये थे। रात्रि 10 बजे तक छापेमारी के दौरान पुलिस का हाथ खाली रहा। यहां बता दें कि होली की रात अपराधियों ने कुख्यात मनोज मिश्र की गोली मार हत्या कर दी थी। मनोज का शव मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा के समीप सड़क किनारे से बरामद किया गया था। उसके सर में तीन गोली मारी गयी थी। घटनास्थल से पुलिस ने कुछ खाली कारतूस भी बरामद की थी। मामले में मुखी सहनी, अनिल सहनी गैंग के लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

chat bot
आपका साथी