छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सक तैनात

बेतिया, संवाद सहयोगी : विगत वर्ष पटना में हुए हादसे से चिंतित जिले का स्वास्थ्य विभाग अभी से ही अलर्

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 01:03 AM (IST)
छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सक तैनात

बेतिया, संवाद सहयोगी : विगत वर्ष पटना में हुए हादसे से चिंतित जिले का स्वास्थ्य विभाग अभी से ही अलर्ट हो चुका है। छठ के दौरान किसी तरह की अनहोनी पर मरीजों व घायलों को अविलंब स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके इसके लिए विभाग ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को फरमान जारी कर चुका है। इस बावत विभाग ने अपने जारी फरमान में कर्मियों की छुट्टी को रद्द करते हुए जिला से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक कंट्रोल रूम बना कर इसकी मानीटरिंग करने का निर्देश दिया है। इस बावत अपने जारी निर्देश में सिविल सर्जन डा. गोपाल कृष्ण ने सभी को अलर्ट करने का निर्देश दिया है। जो निर्देश जारी किये गये है उसके अनुसार गांव से लेकर शहर तक के घाटों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी। उनके साथ प्राथमिक उपचार के कीट भी उपलब्ध रहेगा। जबकि प्रमुख घाटों पर एम्बुलेंस व टीम दोनों को उपलब्ध रहने का निर्देश जारी किया गया है। विशेष रूप से शहर के सभी चिन्हि्त घाटों पर ध्यान देने की बात कही गयी है। ताकि किसी तरह की अनहोनी के समय मौके पर ही प्राथमिक उचार किया जा सके। बात नहीं बनी तो अविलंब टीम एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाएगी ।

------------------

इनसेट

लापरवाही पर नपेंगे प्रभारी

बेतिया : छठ को लेकर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को अलर्ट रहने का फरमान सिविल सर्जन डा. गोपाल कृष्ण ने जारी किया है। इतना ही नहीं उन्होने इसके लिए विगत सप्ताह बैठक कर खास हिदायत भी दी है। किसी तरह की लापरवाही पर संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों पर कार्रवाई तय है।

-----------------

जिला कंट्रोल रूम से

होती रहेगी मानीटरिंग

बेतिया : छठ को लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित जिला मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। यहां तैनात कर्मी जिले के सभी घाटों पर तैनात मेउिकल टीम व कर्मियों की पल पल की जानकारी प्राप्त करेंगे। किसी तरह की घटना की सूचना पर संबंधित अस्पताल की सुविधा पर नजर रहेगी

--------------

बाक्स---

बयान --

सभी पीएचसी में कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया गया है। कर्मियों की छुटी रद्द करते हुए घाट पर तैनात रहने को कहा गया है।

डा. गोपाल कृष्ण

सिविल सर्जन, बेतिया

chat bot
आपका साथी